
कानपुर/उत्तर प्रदेश. उत्तर प्रदेश के कानपुर पनकी स्थित स्वराज नगर के श्री श्री शिव दुर्गेश्वरी मंदिर का 20वां भव्य स्थापना दिवस समारोह 23 जनवरी से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। तीन दिनों तक चलने वाले इस धार्मिक महोत्सव में विविध पूजा-अनुष्ठानों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।

मंदिर आयोजन समिति के अनुसार, शुक्रवार 23 जनवरी को कार्यक्रम का शुभारंभ श्री विग्रह अभिषेक से होगा। इसी दिन शाम 4 बजे से विशाल माता की चौकी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक विनय शर्मा, शैलजा कपूर, आरती गुप्ता और सुशील साँवरिया अपनी मधुर वाणी से माता का गुणगान करेंगे। समारोह के दूसरे दिन शनिवार 24 जनवरी को शाम 4 बजे से संगीतमय श्री सुंदरकाण्ड पाठ होगा, जिसके व्यास श्री अविनाश पाण्डेय शास्त्री रहेंगे।
कार्यक्रम का समापन रविवार 25 जनवरी को विशाल भंडारे के साथ किया जाएगा। भंडारा दोपहर 12 बजे से प्रभु इच्छा तक अनवरत चलेगा। मंदिर समिति ने क्षेत्र के सभी धर्मप्रेमी बंधुओं से सपरिवार पधारकर प्रसाद ग्रहण करने और पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।










