जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बागपत चीनी मिल में हुई 18वीं आम सभा

Baghpat : बागपत चीनी मिल की 18वीं सामान्य निकाय की आम सभा जिलाधिकारी एवं सभापति अस्मिता लाल की अध्यक्षता में मिल परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक में मिल संचालन एवं गन्ना किसानों के हित से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए गए।

बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट अनुमोदित किया गया और वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु तैयार किए गए बजट को क्रियान्वित करने के प्रस्ताव को भी सर्वसम्मति से पारित किया गया। साथ ही समिति की अधिकतम दायित्व सीमा का निर्धारण भी किया गया। समिति ने अवगत कराया कि विगत दो वर्षों में गन्ना मूल्य का 100 प्रतिशत भुगतान समय से किया जा चुका है और पेराई सत्र 2024-25 में निर्धारित 45 लाख क्विंटल गन्ना पेराई लक्ष्य के सापेक्ष 44.88 लाख क्विंटल गन्ना पेराई कर उपलब्धि हासिल की गई। वर्तमान में किसी भी कृषक का गन्ना मूल्य भुगतान लंबित नहीं है।

जिलाधिकारी ने कहा कि मिल स्थापना वर्ष 1960 से कृषकों के हित संरक्षण की भावना से कार्य कर रही है। वर्तमान डिजिटल युग में भी मिल प्रशासन द्वारा किसानों को पारदर्शी और समयबद्ध सूचना उपलब्ध कराने के लिए अनेक नवाचार किए गए हैं। किसानों को गन्ना आपूर्ति एवं भुगतान से संबंधित सभी सूचनाएं अब मोबाइल पर उपलब्ध हो रही हैं। “ई-गन्ना ऐप” एवं “स्मार्ट गन्ना किसान पोर्टल” के माध्यम से कृषकगण गन्ना सर्वे, बेसिक कोटा व सट्टा, प्री और फाइनल कैलेंडर पर्चियों का विवरण, समिति पर्ची निर्गमन, ओवरलोड पर्चियों का समायोजन, मिल पर्ची पर तौले गए गन्ने की सूचना एवं गन्ना मूल्य भुगतान की स्थिति सरलता से प्राप्त कर सकते हैं। शिकायत दर्ज कराने हेतु टोल फ्री नंबर 1800-121-3203 भी उपलब्ध है।

इस मौके पर चीनी मिल के उपसभापति कृष्ण पाल सिंह ने कहा कि लंबे समय के बाद आम सभा का आयोजन किया गया है। पिछले काफी समय से यह सभा नहीं हो रही थी। किसान सभा में गन्ने का रेट ₹450 प्रति क्विंटल है और किसी भी किसान की मृत्यु होने पर गन्ना सट्टा बंद हो जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा; उनके बच्चों के नाम तुरंत गन्ना सट्टा संचालित किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि चीनी मिल के विस्तार की योजना पर चर्चा हुई थी और नई चीनी मिल बनने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। फाइल जल्द ही कैबिनेट में पेश की जाएगी, और जैसे ही फाइल पास होगी, बागपत के किसानों को नई चीनी मिल मिलने का अवसर मिलेगा।

ये भी पढ़ें: झांसी : छह थाना प्रभारी के कार्यक्षेत्र बदले

विद्यार्थी परिषद पर लाठीचार्ज को लेकर नीरज सिंह का ट्वीट, बोले- CM योगी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें