
कलश यात्रा का क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने धर्मपत्नी संग किया शुभारंभ
भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। गायत्री परिवार द्वारा 108 कुण्डीय विराट महायज्ञ एवं युवा सम्मेलन का शुभारंभ कलश यात्रा मंत्रोच्चारण करते हुए जीटी रोड पावन कुटीर से प्रारंभ होकर कुत्ते की कब्र जेवर रोड, दनकौर तिराहा, विजय द्वार ,चौधरीबाड़ा,बड़ा बाजार हनुमान चौक ,कबाड़ी बाजार, बाजार माधोदास, होली मिला रोड होते हुए यज्ञ स्थल पर कलश स्थापना के साथ समापन हुई।कलशयात्रा में स्कूल के छोटे छोटे बच्चों द्वारा देवी देवताओं,भारत माता,देश भक्ति की झांकियां भी शामिल रही।
चार दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिये बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा में भाग लिया । कलशयात्रा एक किलोमीटर से भी लंबी रही। कलश यात्रा का लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया । वही
नगर के पुराना होली मेला रोड बालाजी मंदिर के पास हिंदू जागरण मंच के नगर अध्यक्ष गगन शर्मा व अखिल कौशिक ने पुष्प वर्षा करके कलश यात्रा का स्वागत किया । इस अवसर पर सलेश ,अरविंद , बथुआ मास्टर ,गगन शर्मा , अखिल कौशिक ,विनीत चौधरी, अमित निर्माण ,सूर्य पंडित, यशवीर भाटी, पुष्पेंद्र मावी , कैलाश ठाकुर ,अमन शर्मा ने भी यात्रा का स्वागत किया।
Anurag Kashyap Controversy : आपत्तिजनक जातिगत टिप्पणी के बाद अनुराग कश्यप बोले- ‘गुस्से में मैं मर्यादा भूल गया’