
थत्यूड़। विकासखंड मुख्यालय थत्यूड़ बाजार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक भव्य स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। ब्लॉक मुख्यालय से लेकर थत्यूड़ बाजार और ढाणा बाजार सूक्तियाणा बाजार तक व्यापार मंडल और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से यह अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अभियान के दौरान विकासखंड कार्यालय द्वारा कूड़ा वाहन की सहायता से मुख्य बाजार में प्रत्येक दुकानदार का एकत्रित कूड़ा ले जाया गया। सभी जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों ने मिलकर बाजार में फैला कूड़ा एकत्रित कर कूड़ा वाहन में भर दिया।
खंड विकास अधिकारी सोहनलाल कोहली ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जिलाधिकारी टिहरी के दिशा निर्देशानुसार यह स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसमें विकासखंड की कूड़ा गाड़ी पूरे बाजार क्षेत्र से कूड़ा एकत्रित कर उसकी सफाई सुनिश्चित करेगी। व्यापार
मंडल अध्यक्ष अकवीर पंवार ने कहा कि स्वच्छता का हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है। स्वच्छता अभियान में बाजार के सभी व्यापारियों ने एक जुटता का परिचय दिया। उन्होंने व्यापारियों से आह्वान किया कि कोई भी व्यापारी नदी-नालों को प्रदूषित न करें और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। रिटायर्ड कर्मचारी संघ अध्यक्ष खेमराज भट्ट ने कहा कि स्वच्छता मिशन में हम सभी जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों को सहयोग देना चाहिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र पंवार, प्रधान प्रीति सजवान, पूर्व प्रधान कुलबीर रावत, राकेश सजवाण, विकास मंच अध्यक्ष रत्नमणि भट्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुमन भारती आदि मौजूद रहे।















