थराली: सब रजिस्ट्रार को चार्ज सौंपने पर अधिवक्ता नाराज

थराली: बार एसोसिएशन थराली ने सब रजिस्ट्रार का चार्ज सब रजिस्ट्रार कर्णप्रयाग को दिए जाने पर आपत्ति जताते हुए बार एसोसिएशन थराली के अध्यक्ष डीडी कुनियाल ने जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।

ज्ञापन में कहा कि 2014 से सब रजिस्ट्रार का अतिरिक्त प्रभार तहसील अथवा प्रभारी तहसील को दिया जाता रहा है, किंतु 12 अगस्त को जिला निबंधक ने आदेश जारी करते हुए सब रजिस्ट्रार का प्रभार प्रभारी तहसील थराली को दिए जाने के बजाय तहसील कर्णप्रयाग को दे दिया। आदेश में शुक्रवार एवं शनिवार को थराली में बैठ कर रजिस्ट्रियां करने के निर्देश जारी किए हैं। तहसील थराली में नारायणबगड़, थराली एवं देवाल तहसीलों की रजिस्ट्रियां होती हैं। इस क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियां काफी विषम हैं। सप्ताह में केवल दो दिन ही सब रजिस्ट्रार के थराली बैठने का विपरीत प्रभाव प्रभाव पड़ रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

पठानकोट में अपाचे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग मैं मर रहा था… प्लेन क्रैश में जिंदा बचे यात्री ने बताया जिम के बाहर शरवरी ने फ्लॉन्ट की टोंड लेग्स कुबैरा के सॉन्ग लॉन्च पर पहुंची रश्मिका बेदावा जमा राशि को जल्द लौटाया जाएगा