Moradabad : हाईटेंशन लाइन हादसा बिजली कर्मी झुलसा, सुरक्षा लापरवाही पर ग्रामीण नाराज

Moradabad, Thakurdwara : बुढ़ानपुर गाँव में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब हाईटेंशन लाइन पर काम कर रहा बिजली विभाग का कर्मचारी अचानक करंट की चपेट में आ गया। घायल कर्मचारी मुजफ्फर, पुत्र कलुआ को साथी कर्मचारियों ने बड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतारा और तत्काल अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

बिना सुरक्षा उपकरणों के काम कराना जानलेवा साबित
ग्रामीणों ने विभागीय अफसरों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली विभाग अपने कर्मचारियों को सुरक्षा किट तक उपलब्ध नहीं कराता। आए दिन इस लापरवाही की कीमत कभी कर्मचारी और कभी आम जनता को चुकानी पड़ती है। हादसे के बाद ग्रामीणों में विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश है।

हमारी जान से खिलवाड़ कर रहा विभाग
हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि विभाग अपनी जिम्मेदारियों से बच रहा है। हाईटेंशन लाइन पर काम करने वाले कर्मचारियों को न सुरक्षा बेल्ट दी जाती है, न हेलमेट, न दस्ताने। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि हालात नहीं सुधरे तो वे आंदोलन करेंगे।

विभाग जांच और कार्रवाई की बात पर टिका
हादसे की जानकारी मिलते ही विभागीय अधिकारी सक्रिय हुए। अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और लापरवाही सामने आने पर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, लोगों का कहना है कि ऐसे बयान हादसे के बाद हमेशा दिए जाते हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई सुधार नहीं होता।

सवालों के घेरे में बिजली विभाग
ठाकुरद्वारा और आसपास के क्षेत्रों में बिजली हादसों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। जानकारों का कहना है कि यदि समय रहते कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण और उचित प्रशिक्षण मुहैया कराया जाए, तो इन हादसों को काफी हद तक रोका जा सकता है। सवाल यह है कि आखिर कब तक विभाग की लापरवाही की कीमत लोगों की जान चुकाती रहेगी?

ये भी पढ़ें: नेपाल में बिगड़े हालात के मद्देनजर यूपी के सीमावर्ती जिलों में हाईअलर्ट,  हेल्पलाइन नंबर जारी

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सेना ने टीटीपी कमांडर अलीमुल को मार गिराया, 8,000 से ज्यादा आतंकी अभी भी मौजूद

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें