मीरजापुर में ट्रक ने कपड़ा व्यवसायी को कुचला, मौत

मीरजापुर। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को तेज रफ्तार मक्का लदे ट्रक ने बाइक सवार कपड़ा व्यवसायी को कुचल दिया। हादसे के बाद अनियंत्रित ट्रक बाइक को लगभग आधा किलोमीटर तक घसीटता हुआ लेकर चला गया। चल रहे सीमेंट लदे ट्रक से टकराते हुए डिवाइडर में जा भिड़ा। दुर्घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक ट्रक काे छोड़कर फरार हो गया।

प्रयागराज जिले के कोरांव थाना क्षेत्र के सैंभा गांव निवासी संजय सिंह कुशवाहा (40) कपड़े का व्यवसाय करते थे। वह बाइक से मध्य प्रदेश के हनुमना कपड़ा पहुंचाने गए थे। दोपहर में कपड़ा सप्लाई कर घर लौटते समय जैसे ही ड्रमंडगंज घाटी के जालिम मोड़ के आगे पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे मक्का लदे ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण संजय सिंह ट्रक के पहियों के नीचे आ गए।

हादसे के बाद भी ट्रक नहीं रुका और बाइक को घसीटते हुए बड़का मोड़ घुमान के पास पहुंच गया, जहां सामने चल रहे सीमेंट लदे ट्रक से टकराकर डिवाइडर में जा भिड़ा। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे एसआई शिवाकांत पांडेय, सुभाष यादव और राम विशाल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे मृतक के बड़े भाई अजय सिंह कुशवाहा ने पुलिस काे बताया कि संजय उनके साथ ही कपड़े का कारोबार करते और परिवार की जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर थी। संजय दो भाइयों में छोटे थे। उनके पीछे तीन पुत्रियां और एक पुत्र हैं। पत्नी आशा देवी है।

एसआई शिवाकांत पांडेय ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें