कस्बा में धूमधाम से निकली टेसू की बारात

भास्कर समाचार सेवा
बकेवर/इटावा। पूर्णिमा के अवसर पर नगर बकेवर में आयोजित टेसू झैंझी विवाह समारोह बैंड बाजों के साथ बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ।
आयोजक ओम जी दुबे तथा संयोजक दीपू दुबे सीपू सविता के संयुक्त रूप से नेतृत्व में टेसू की बारात भरथना रोड राम जानकी मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य चौराहे से होते हुए नगर भ्रमण कर परमहंस बाबा मंदिर औरैया रोड बकेवर पर संपन्न हुई। टेसू बारात में शामिल बाराती बैंड बाजों में टेसू के गाने पर नाचते नजर आये। रथ में सवार टेसू महाराज की बारात में सैकड़ों बाराती शामिल हुए राम जानकी मंदिर से प्रारंभ हुई टेसू बारात का सर्वप्रथम पुजारी द्वारा विधिवत पूजन अर्चन कर नगर को प्रस्थान हुई जिसमें टेसू बारात और उसके बाराती बैंड बाजों की धुन पर नाचते हुए नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए इटावा रोड लखना रोड से औरैया रोड परमहंस मंदिर पर जाकर समाप्त हुई उसी के साथ साथ रथ पर सवार टेसू को उतारकर मंदिर के पुजारी द्वारा विधि विधान से झैंझी के साथ ,विवाह संपन्न कराया गया उसके बाद प्रीति भोज का कार्यक्रम संपन्न हुआ। टेसू बारात में राजकुमार पोरवाल सुभाष पोरवाल दामोदर पाठक नीरज शर्मा शिवदत्त शर्मा बंटू चतुर्वेदी सहित अन्य सैकड़ों बाराती प्रमुख रूप से शामिल हुए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर