
TEST RETIREMENT: जहाँ फैंस एकतरफ आईपीएल 2025 के बचे हुए मैच को दोबारा देखने के लिए उत्सुक है तो दूसरी तरफ रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को लेकर मायूस भी है। जब रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप से संन्यास लेने की घोषणा की तो विराट के फैंस को भी डर सताने लगा था कि कहीं कोहली भी अपना रिटायरमेंट अनाउंस न कर दें, और हुआ भी वही… 7 मई को रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की और 9 मई को ख़बरें आने लगी की विराट ने भी BCCI को अपने रिटायरमेंट का डिसीजन भेजा है। आखिरकार विराट ने 12 मई 2025 को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट करते टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर ही दी। विराट और रोहित के संन्यास के बाद क्रिकेट प्रशंसकों में दो राय है कोई इस डिसीजन का समर्थन कर रहा है तो किसी को इसे हजम करने में थोड़ी दिक्कत हो रही है। विराट कोहली के फैंस तो इसे सीधा-सीधा BCCI और गौतम गंभीर की मिली भगत करार दे रहे है। रोहित विराट के संन्यास के बाद जल्द ही कुछ और खिलाडियों के न सिर्फ टेस्ट क्रिकेट बल्कि इंटरेनशनल क्रिकेट के सारे फॉर्मेट से संन्यास लेने की बातें सामने आने लगी है। तो आखिर कौन है वो खिलाड़ी जो जल्द ही संन्यास लेते दिखाई दे सकते है।
रविंद्र जडेजा
टी20 वर्ड कप 2024 में भारत की शानदार जीत के बाद जब विराट कोहली और रोहित शर्मा ने संन्यास की घोषणा की रविंद्र जडेजा भी इससे पीछे नहीं हटे। अब टेस्ट क्रिकेट से भी जडेजा के रिटायरमेंट की बातें उठने लगी है। हालाँकि रविचंद्रन आश्विन के बाद रविंद्र जडेजा का टीम से जाना BCCI के किसी झटके से कम नहीं होगा पर गौतम गंभीर की युवा टीम बनाने की सोच में शायद जडेजा अब फिट नहीं बैठते।
अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 20 जुलाई 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ़ खेला था जिसके बाद से वो लगातार इस कवायद में है कि अब उन्हें मौका मिलेगा पर शायद रहाने अब टेस्ट टीम में फिट नहीं बैठते। लम्बे समय से लिमिटेड ओवर मैचों में अजिंक्य को मौका नहीं मिला है पर वो टेस्ट मैच खेलते नजर आ जाते थे पर अब जब विराट और रोहित जैसे खिलाडियों की टीम में जगह नहीं बन रही तो रहाने को मौका मिलेगा ये जरा मुश्किल लगता है।
चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा 100 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाडियों की लिस्ट में शामिल है जबसे राहुल द्रविण ने क्रिकेट को अलविदा कहा तबसे पुजारा एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने उनकी दिवार बनकर खड़े होने वाली लेगेसी को बरक़रार रखा। लम्बे समय से चेतेश्वर भी टेस्ट टीम हिस्सा बनने में नाकामयाब साबित हुए है उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच 7जून 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था तबसे लेकर अबतक वो टीम से बाहर है। हालाँकि इस दरमियान कई बार उन्होंने डोमेस्टिक और काउंटी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया पर उनकी वापसी होती दिखाई नहीं पड़ी।
1 – उमेश यादव
दिग्गज तेज गेंदबाज उमेश यादव लम्बे समय से क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से बाहर है उन्होंने अंतिम टेस्ट मैच 7 जून 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, तबसे ही उनकी टीम में जगह नहीं बनी और अब तो उमेश यादव आईपीएल में भी खेलते नजर नहीं आते। ऐसे में उमेश यादव अगर संन्यास लेते दिखाई पड़ें तो हैरान होने वाली बात नहीं है। उमेश
इशांत शर्मा
भारतीय दिग्गज बॉलर इशांत शर्मा भी बीते कुछ सालों से टेस्ट टीम में जगह बनाने में नाकामयाब साबित हुए है। इशांत ने अपना आखिरी मैच 25 नवम्बर 2021 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था तबसे ही वो टीम से बाहर है।