आतंकी मुजम्मिल ने जमीन के 10 फीट नीचे बनवाया था मदरसा, खतरनाक था मकसद! फरीदाबाद मॉड्यूल का खुला राज

Faridabad Module : दिल्ली में हाल ही में हुए बम धमाके ने देशभर में सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। इसी क्रम में अब जांच का केंद्र फरीदाबाद के एक मदरसे की ओर मुड़ गया है, जिसकी बनावट और लोकेशन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। यह मदरसा अल-फलह यूनिवर्सिटी के पास लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और इसकी निर्माण प्रक्रिया अभी पूरा हो रही थी। यह ढांचा सिर्फ दो सौ गज के क्षेत्र में बनाया जा रहा था। पहली नजर में ही इसकी संरचना सामान्य धार्मिक शिक्षण संस्थान जैसी नहीं लग रही थी।

सबसे आश्चर्यजनक बात यह थी कि यह मदरसा जमीन से करीब दस फीट नीचे बनाया जा रहा था। भूमिगत निर्माण की यह योजना सुरक्षा एजेंसियों को शक की दिशा में ले जाने के लिए काफी थी। जब एबीपी न्यूज़ की टीम ने उस स्थान का निरीक्षण किया, तो उन्हें पता चला कि यहाँ मोटी-कंक्रिट की दीवारें थीं, जिनकी मोटाई लगभग पाँच फीट तक थी। अंदर जाकर देखा गया तो पता चला कि वहाँ पंखे, चटाइयां, और बैठने की जगहें भी तैयार थीं, जिससे साफ प्रतीत होता है कि इस मदरसे के अंदर नियमित रूप से लोगों का आना-जाना रहा होगा। लेकिन सवाल यह है कि ऐसी असामान्य बनावट और संरचना किस मकसद से बनाई गई थी?

मदरसे का पंजीकरण मौलवी इश्ताक के नाम पर किया गया था, लेकिन इसकी फंडिंग पूरी तरह से डॉ. मुजम्मिल ही संभाल रहा था। यह तथ्य जांच एजेंसियों के लिए और अधिक गंभीर हो जाता है, क्योंकि डॉ. मुजम्मिल का नाम दिल्ली धमाके के मॉड्यूल के साथ भी सामने आया है। इस कड़ी से यह स्पष्ट हो रहा है कि यह मदरसा केवल एक धार्मिक स्थान नहीं, बल्कि कोई गुप्त गतिविधि का केंद्र भी हो सकता है। यह भी जांच का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है कि भूमिगत निर्माण की योजना कब बनी, किन लोगों ने इसे तैयार किया, सामग्री कहां से लाई गई और इतनी मजबूत आंतरिक संरचना क्यों तैयार की गई।

सभी तथ्यों से यह संकेत मिलता है कि यह मदरसा कहीं न कहीं राष्ट्रीय स्तर पर किसी बड़े साजिश का हिस्सा हो सकता है। 24 दिसंबर 2025 को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने विशेष सुरक्षा के साथ फरीदाबाद पहुंची और इस मदरसे का निरीक्षण किया। टीम ने न केवल मदरसे का जायजा लिया, बल्कि इसे अल-फलह यूनिवर्सिटी और उस घर पर भी ले गई, जहां डॉ. मुजम्मिल रह रहा था। यह कदम इस बात का संकेत है कि जांच एजेंसियां इस मामले को गहराई से जांच रही हैं और इस संबंध में कोई भी जानकारी छुपाकर नहीं रखी जा रही है।

यह भी पढ़े : BLO ने क्यों खाया जहर? मौत से पहले पत्नी से कहा था- SDM, BDO और लेखपाल बना रहे थे दबाव… SIR ने ली एक और जान!

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें