
पूर्वी चंपारण ।एनआईए और मोतिहारी पुलिस की संयुक्त कारवाई में मोतिहारी के मोतीझील क्षेत्र से गिरफ्तार दस लाख का इनामी खालिस्तानी आतंकवादी कश्मीर सिंह गलबड्डी उर्फ बलवीर सिंह को एनआईए ने ट्रांजिड रिमांड पर आवश्यक पूछताछ के लिए अपने साथ दिल्ली ले गई।
बलबीर ने प्रारंभिक पूछताछ में नाभा जेल ब्रेक व अन्य आतंकी गतिविधि में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इसके साथ ही यह भी जानकारी मिली है,कि बलवीर बब्बर खालसा इंटनेशनल सहित अन्य खलिस्तानी आतंकी संगठन के नेपाल नेटवर्क का अहम हिस्सा था।इसके 6 बैक अकांउट में करोड़ो रूपये के फंडिग और लेनदेन की जानकारी मिली है।
बलबीर नेपाल में दलजीत सिंह के नाम से फर्जी दस्तावेज बनवा कर भारत नेपाल के सीमाई शहर वीरगंज में एक घर भी खरीदा था।इसके साथ ही उसने एक नेपाली महिला से शादी करने के बाद दिखावा के लिए एक समान्य नागरिक की तरह रहते हुए घुम-घुम कर कपड़े बेचने का काम कर रहा था,हालांकि इस दौरान खालिस्तानी आतंकी संगठन के नेटवर्क का हिस्सा बना रहा,जिसमे बब्बर खालसा इंटरनेशनल, खालिस्तान लिबरेशन फोर्स जैसे आतंकी संगठन शामिल है।
बताया गया कि कश्मीर सिंह उर्फ बलबीर अंतरराष्ट्रीय सिख यूथ फेडरेशन से भी जुड़ा था।उल्लेखनीय है,कि कश्मीर सिंह उर्फ बलबीर नाभा जेल ब्रेक के दौरान खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) प्रमुख हरमिंदर सिंह रिंदू गैंगस्टर विक्की गौंडर, गुरप्रीत सिंह सेखों, नीता देओल और अमनदीप धोतियां जैसे आतंकी व गैंगस्टरो के साथ भाग निकला था।अब एनआईए इन सभी से बलबीर के रिश्ते और नेपाल में रहने के दौरान इसके कारगुजारियो और मंसूबे की पड़ताल करेगी।जिसके बाद कुछ अहम खुलासे हो सकते है।