अमरनाथ यात्रा के बीच श्रीनगर में आतंकी हमला, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

श्रीनगर। अमरनाथ यात्रा 2025 के दौरान श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। सेना ने आतंकियों को ढेर करने के लिए “ऑपरेशन महादेव” शुरू किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। सुरक्षाबलों ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है और वृहद सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

सेना की चिनार कोर के अनुसार, मुठभेड़ श्रीनगर के हरवान क्षेत्र के लिडवास इलाके में हो रही है और ऑपरेशन अभी जारी है। अधिकारियों के अनुसार, पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने महादेव के पास मुलनार के वन क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया।

जैसे ही सुरक्षाबल संदिग्ध ठिकाने के पास पहुंचे, छिपे आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सेना ने भी मोर्चा संभाल लिया। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं।

प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिला है कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े आतंकवादी इस क्षेत्र में छिपे हो सकते हैं। फिलहाल अभियान जारी है और विस्तृत जानकारी का इंतजार है।

ये भी पढ़े – सीतापुर में हर वार्ड में होगा हरिशंकरी पौधरोपण, डीएम ने किया शुभारंभ

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल