
Jammu Kashmir Terrorist Attack : शुक्रवार की देर रात को कठुआ में आतंकियों ने सेना के कैंप में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसके बाद सेना ने भी आतंकियों की गोलियों का सामना करते हुए जवाबी कार्रवाई की। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाशी का अभियान तेज कर दिया है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में बिलावर इलाके के भटोडी और मुआर इलाके में देर रात सेना के कैंप पर आतंकियों ने फायरिंग की, जिसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई की। फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान जारी है।
दरअसल, गणतंत्र दिवस पर जवानों को आईबी पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। दरिया और नालों पर विशेष निगरानी रखने के लिए कहा गया है।















