यहाँ छिपा है आतंकी जाकिर मूसा, खूफिया एजेंसियों को मिला सुराग, पुलिस अलर्ट

बठिं । अलकायदा के आतंकी जाकिर मूसा के एक बार फिर पंजाब में छिपे होने की सूचना मिली है। खूफिया एजेंसियों के अनुसार मूसा के पंजाब के बठिंडा जिले में होने की संभावना है, इसलिए बठिंडा जिला पुलिस व सेना में तबदील हो गया है। पंजाब पुलिस द्वारा जगह-जगह नाकाबंदी करके गंभीरता से जांच की जा रही है।

खुफिया एजेंसियों का दावा है कि आतंकी जाकिर मूसा इन दिनों बठिंडा जिले में वेश बदलकर छुपा हुआ है। आतंकी मूसा को लेकर आईबी, सीआईडी व आर्मी इंटेलिजेंस को मिले इनपुट के आधार पर फिरोजपुर व बठिंडा में सेना ने मोर्चा संभाल रखा है। इस समय बठिंडा के रेलवे स्टेशन पर आठ गढ़वाल रेजीमेंट, नौ पुलिस नाके, छह पेट्रोलिंग पार्टियां गश्त कर रही हैं। खुफिया पुलिस को यह भी इनपुट मिला था कि बठिंडा के गांव बस्ती गुलाब वाली इलाके में पाकिस्तान सिम भी एक्टिवेट है, जिसके आधार पर जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने गांव के कई घरों में छापेमारी की लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लग सका।

यह भी बताया जा रहा है कि आतंकी जाकिर मूसा पंजाब में सिख का वेश बदल कर छिपा हुआ है। वारदात को अंजाम देने के लिए सही वक्त का इंतजार कर रहा है। इस समय पुलिस बठिंडा के सीमावर्ती क्षेत्र फिरोजपुर को सील कर दिया है। आतंकी गतिविधियों को लेकर पंजाब पूरी तरह अलर्ट है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें