
काठमांडू। नेपाल में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ भड़के प्रदर्शन अब खतरनाक मोड़ पर पहुँच गए हैं। हिंसक होते प्रदर्शनों के बीच पूर्व प्रधानमंत्री झालानाथ खनाल की पत्नी रविलक्ष्मी चित्रकार की मौत हो गई है। आरोप है कि उग्र प्रदर्शनकारियों ने उनके आवास में आग लगा दी, जिसमें वे गंभीर रूप से झुलस गईं।
घटना मंगलवार को दल्लू स्थित खनाल के घर की है। सेना ने पूर्व पीएम को पहले ही सुरक्षित निकाल लिया था, लेकिन उनकी पत्नी और बेटा घर पर ही मौजूद थे। आग लगने के बाद रविलक्ष्मी चित्रकार को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
सीपीएन नेता नरेश शाही ने बताया कि पहले उन्हें नेपाली सेना अस्पताल और फिर आईसीयू में रखा गया, लेकिन हालात बिगड़ने पर कीर्तिपुर बर्न यूनिट रेफर किया गया। वहाँ डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।
झालानाथ खनाल 2011 में नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं और देश की राजनीति में उनका अहम प्रभाव माना जाता है। इस घटना ने पूरे नेपाल को झकझोर दिया है और सेना की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं कि पूर्व पीएम को तो सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन उनके घर और परिवार को सुरक्षा क्यों नहीं दी गई।