
जालंधर : शहर के मिलाप चौक पर उस समय सनसनी फैल गई जब निहंग बाणे में आए करीब दर्जन भर युवकों ने दिनदहाड़े तलवारें लहराते हुए दुग्गल चाप की दुकान पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने दुकान में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और वहां मौजूद तीन भाइयों को घायल कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हमला एक दिन पहले ऑर्डर में देरी को लेकर हुई बहस का परिणाम बताया जा रहा है। पीड़ित दुकानदार राहुल ने बताया कि बीते दिन चार युवक चाप खाने दुकान पर आए थे। ऑर्डर में देरी होने पर बहस हुई, लेकिन मामला वहीं खत्म हो गया था। आज अचानक 12 से 15 युवक निहंग पोशाक में तलवारें लहराते हुए दुकान पर पहुंचे और हमला कर दिया।
हमलावरों ने की लूटपाट, CCTV में कैद हुई वारदात
दुकानदार का आरोप है कि हमलावरों ने न सिर्फ मारपीट की, बल्कि उसके गले से सोने की चेन भी छीन कर फरार हो गए। हैरानी की बात यह है कि यह पूरी घटना थाना नंबर 3 से कुछ ही कदमों की दूरी पर हुई, बावजूद इसके हमलावर खुलेआम हथियारों से लैस होकर दुकान पर हमला करते रहे।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायल भाइयों के बयान दर्ज किए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और हमलावरों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
फोन कॉल से हुआ खुलासा, पहले से थी साजिश
पीड़ित का दावा है कि हमले से कुछ समय पहले उसे किशनपुरा इलाके से एक व्यक्ति का फोन आया था, जिसमें उसे आगाह किया गया कि वह दुकान से हट जाए, क्योंकि कुछ लोग हमला करने आ रहे हैं। इससे साफ होता है कि हमला पूर्व-नियोजित था।
पूर्व विधायक और ACP ने जताई चिंता
मौके पर पहुंचे जालंधर सेंट्रल के पूर्व विधायक राजेंद्र बेरी ने कहा कि शहर की कानून व्यवस्था बेहद चिंताजनक स्थिति में पहुंच चुकी है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब थाना कुछ कदमों की दूरी पर है और फिर भी ऐसी घटनाएं हो रही हैं, तो आम जनता की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जाएगी।
ACP ने कहा कि मामला गंभीर है और पुलिस इस पर सख्त कार्रवाई करेगी। बयान दर्ज कर लिए गए हैं, और दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।















