
बुलंदशहर : यूपी के जनपद बुलंदशहर में दबंग की दबंगई पर लगाम लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है जहां चोला थाना क्षेत्र के गांव में कुछ दबंगों ने कोर्ट में विचाराधीन मुकदमे में फैसले के लिए दबाव बनाने का प्रयास करते हुए एक परिवार की दो महिलाओं पर जानलेवा हमला कर दिया। दबंगों द्वारा फैसले का दबाव बनाने के लिए पीड़ित परिवार पर फायरिंग करते हुए उनसे जमकर मारपीट की गई । इस घटना में परिवार की एक युवती सहित वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई पीड़ित परिवार ने स्थानीय पुलिस पर आरोप लगाते हुए कार्यवाही न करने और दबंग का साथ देने का गंभीर आरोप लगाया है दोनों महिलाओं को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है
जनपद बुलंदशहर के चोला थाना क्षेत्र के गांव दाउदपुर में कुछ कुछ दबंगों पर एक घर में घुसकर परिवार के लोगों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा है पीड़ित परिवार ने जानकारी देते हुए बताया है कि वर्ष 2024 में गांव के इन दबंगों से पीड़ित परिवार का विवाद हो गया था जिसमें दबंगों द्वारा जानलेवा हमला किया गया था इस मामले में मुकदमा दर्ज करवाते हुए पीड़ित परिवार ने कानूनी कार्यवाही की थी इसके संबंध में कोर्ट में मामला विचार अधीन चल रहा है इसी मामले में फैसले का दबाव बनाने के लिए इन दबंगों द्वारा लगातार परिवार पर दबाव बनाया जा रहा है जिनके द्वारा देर रात भी इसी मंशा के चलते परिवार पर घर में घुसकर हमला कर दिया गया इस हमले में घर की एक युवती सहित वृद्ध महिला घायल हो गई। जिन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित परिवार ने पुलिस पर आरोपी पक्ष से मिली भगत करते हुए कार्यवाही न करने का आरोप लगाया है।