टेंट व्यापारी ने सीएम योगी से की इच्छा मृत्यु की मांग, तहसील परिसर में चिपकाएं पोस्टर

बुलंदशहर। जिले के क़स्बा स्याना में एक युवक ने सीएम योगी से इच्छा मृत्यु की मांग की है। सोमवार को युवक ने तहसील परिसर में कई जगहों पर इच्छा मृत्यु के पोस्टर चिपका दिए।

बता दें कि स्याना में एक टेंट व्यवसायी ने न्याय न मिलने से परेशान होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इच्छा मृत्यु की मांग की है। पीड़ित विनोद कुमार ने बताया कि वह अपने चाचा रामपाल सिंह के मकान में टेंट की दुकान चलाता है। 25 दिसंबर की रात करीब 11 बजे किसी ने दुकान का ताला तोड़कर आग लगा दी। इस घटना में उनका 26 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। साथ ही उनके चाचा की खेती के यंत्र, खाद, बीज और अनाज भी जल गया। मकान को भी नुकसान पहुंचा है।

पोस्टर लगने की सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसडीएम गजेंद्र सिंह ने युवक से बातचीत की और उसे समझाने का प्रयास किया। सीओ दिलीप सिंह ने बताया कि इस मामले में पहले से मुकदमा दर्ज है और पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन ने युवक से संपर्क कर मामले को सुलझाने का प्रयास शुरू कर दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई