शादीशुदा जीवन में तनाव : पत्नी ने आयोग में पति के खिलाफ लगाए निजी आरोप, बोली-मैडम उन्हें तो….

राज्य महिला आयोग की सदस्य ने सुनी महिलाओं की शिकायतें
23 मामलों में 13 गंभीर, बाकी में चल रही जांच

कानपुर। किसी ने शादी के सात फेरे लेकर सात जन्मों का साथ देने का वादा किया तो किसी ने परेशानी में भी दामन न छोड़ने की कसमे खायी थी लेकिन मुसीबत और खुद के स्वार्थ में सात जन्मों का वचन 11 माह में टूट गया तो कई मुसीबत में पत्नी को छोड़ बैठा लेकिन एक मामला तो और भी अजीब था जहां पति से एक बेटा होने के बाद भी पत्नी को पति के गे होने का शक है। मामला गुरूवार को सर्किट हाउस में राज्य महिला आयोग की सदस्य अनीता गुप्ता के सामने पहुंचा था। शिकायत करने पहुंची महिला (26 वर्षीय) ने बताया- मेरी अप्रैल 2021 में दिल्ली में शादी हुई थी। मेरे पति का पब्लिकेशन का बिजनेस है। शादी के बाद से वह उसके साथ रिलेशन नहीं बनाते थे। काफी दबाव के बाद मुझे एक बेटा हुआ, जिसके बाद से वह फिर अपने पुराने रवैये पर लौट आए हैं। मेरे साथ वह वाइफ वाला रिलेशन नहीं रखना चाहते हैं। पीड़िता से राज्य महिला आयोग की सदस्य ने कहा पूरी बात खुलकर कहो तो वह बोली मैडम मेरा पति गे है। इतना सुनते ही कमरे में सन्नाटा छा गया। महिला ने कहा पति के कई लोगों सम्बंध है पांच अगस्त को मेरे पति के जेब से आपत्तिजनक चीजें मिली। जब मैंने सवाल किया तो मेरे साथ मारपीट की गई। उसके बाद मैं रक्षाबंधन पर अपने मायके आ गई। मामला सुनने के बाद राज्य महिला आयोग की सदस्य ने महिला थाना इंस्पेक्टर से कार्रवाई करने के लिए कहा।वहीं पनकी निवासी महिला ने बताया कि शादी के 11 माह बाद ही पति दूसरी महिला के साथ रहने लगा न खर्च देता है न घर ले जा रहा है।

बीमार हुई तो पति ने घर से निकाला
वहीं कैंट निवासी मुस्लिम महिला ने शिकायत की कि पति का खुद का कारोबार है बीच में वह बीमार हुई तो पता चला टीवी है उसके बाद से घर के लोगों का रवैया बदल गया आठ माह से मायके में है लेकिन पति घर नहीं ले जा रहे है। घंटाघर निवासी एक विवाहिता ने अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए कहा- जालौन जिले में साल 2022 में उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद से कपड़े के कारोबारी ससुरालीजन उसे परेशान कर रहे हैं। अब उनके पति का कहना है कि तुम दुबली हो और तुम्हारे बच्चे नहीं हो रहे हैं। अब हम तुमको अपने साथ नहीं रखना चाहते हैं। ऐसे कई मामले सामने आने के बाद पुलिस को जांच कर कार्रवाई के लिये कहा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें