चंबा में दो गुटों की मारपीट के बाद तनाव : पुलिस चाैकी में जुटी गुस्साई भीड़, किया चक्का जाम

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा शहर के सुराड़ा मोहल्ले में बुधवार रात दो गुटों के बीच हुई मारपीट के बाद इलाके में तनाव फैल गया। गुरुवार सुबह भी बड़ी संख्या में लोग पुलिस चौकी के बाहर जमा हो गए और पकड़े गए युवकों के खिलाफ धारा 307 (जान से मारने का प्रयास) के तहत मामला दर्ज करने की मांग करने लगे। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस चौकी के बाहर चक्का जाम कर जोरदार विरोध किया।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार देर शाम कुछ युवक बिना नंबर की बाइकों पर सवार होकर डंडे और तेजधार हथियार लहराते हुए सुराड़ा मोहल्ले में पहुंचे। उन्होंने एक युवक को बाइक से टक्कर मारकर घायल कर दिया और तेजधार हथियार से हमला किया। आरोप है कि इन युवकों ने इष्टदेव को अपमानित करने वाली गालियां भी दीं।

घटना की खबर फैलते ही इलाके के लोग बड़ी संख्या में पुलिस चौकी पहुंच गए और आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करने लगे। देर रात करीब 11 बजे पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया कि आरोपियों की तलाश में टीमें भेजी गई हैं और गिरफ्तारी के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद स्थिति कुछ शांत हुई, लेकिन गुरुवार सुबह फिर भीड़ पुलिस चौकी के बाहर जुट गई, जिससे क्षेत्र में तनाव बना हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें