बीकानेर में भगवा ध्वज के अपमान से तनाव : व्यापारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

जोधपुर : शहर में शुक्रवार को मोती चौक क्षेत्र में इजराइल झंडे के अपमान के बाद एक बार फिर घिनौनी करतूत समाज विशेष के व्यक्ति द्वारा की गई है। इससे भीतरी शहर का माहौल तनावपूर्ण बन गया है। गर्माए माहौल के बीच व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर सडक़ पर ही हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया है। शहर के के अंदरूनी क्षेत्र घोड़ों का चौक में आज सुबह माहौल गर्माया है। भगवा अथवा देवता चित्रित एक झंडे को समाज विशेष के व्यक्ति ने अपने पैरों तले रौंद दिया। जिसका सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है। इस घटनाक्रम को लेकर भीतरी शहर में अब माहौल गर्माया हुआ है।

दरअसल घोड़ों का चौक वद्र्धमान अस्पताल रोड पर आज सुबह माहौल गर्मा गया। बताया गया कि क्षेत्र में रहने वाले एक बंगाली सुनार शेख इशराफुद्दीन ने भगवा ध्वज जोकि देवता चित्रित था। उसे अपने पैरों तले रौंदने के साथ मसल दिया। इसका सीसीटीवी फुटेज जब सामने आया तो घोड़ों में समस्त व्यापारीगण एकत्र हो गए और विरोध जताने लगे। व्यापारियों ने तत्काल बाजार बंद कर दिया और बीच सडक़ पर हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया। बिगड़ते माहौल के बीच भारी पुलिस बल को लगाया गया।

इधर माहौल बिगडऩे के बीच ही बंगाली सुनार शेख इशराफू द्दीन ने सोजती गेट पुलिस चौकी की शरण ले ली और पब्लिक से अपना बचाव कर डाला। व्यापारियों में जबरदस्त आक्रोश नजर आया और वे कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की।

शुक्रवार को इजराइल झण्डे का अपमान, पांच को पकड़ा था, बता दें कि शुक्रवार को भी सीसीटीवी फुटेज और फोटो वायरल हुए थे। जिसमें जाति विशेष के लोगों द्वारा भारत समर्थित देश इजराइल के झण्डे के पोस्टर को सीवरेज होदी पर चस्पा कर जूतों के निशान लगाए गए थे। बाद हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर पांच लडक़ों को भी डिटेन कर गिरफ्तार किया था।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद राज्य सरकार ने प्रदेश में कानून व्यवस्था की समीक्षा के साथ ही संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थानों पर नजर रखने के साथ बल को तैनात करने की सिफारिश की थी। जिसके बाद पुलिस कमिश्ररेट में अतिरिक्त पुलिस बल लगाने के साथ गश्त को भी बढ़ाया गया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई