
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मवई गांव में हिंदू घर के सामने बनी मजार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा तोड़े जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मजार के निर्माण को लेकर नाराज़गी जताते हुए कुछ कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और मजार पर चढ़कर हथौड़ों से तोड़फोड़ कर दी।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें कार्यकर्ता बांग्लादेश का जिक्र करते हुए चेतावनी देते नजर आए। मजार टूटने की सूचना मिलते ही मुस्लिम समुदाय में आक्रोश फैल गया और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए बजरंग दल के भिटौरा प्रखंड संयोजक नरेंद्र हिंदू को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। वहीं, हिंदू संगठनों के पदाधिकारी इस प्रकरण पर खुलकर बोलने से बचते दिखे। वायरल वीडियो को बाद में सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया गया।
गौरतलब है कि इससे पहले आबूनगर स्थित एक मजार तोड़े जाने का मामला भी सुर्खियों में रहा था, जिसमें कई भाजपा पदाधिकारियों व हिंदूवादी नेताओं पर एफआईआर दर्ज हुई थी। तब से उस स्थल पर पुलिस चौकी बनाकर सुरक्षा तैनात है।
यह भी पढ़े : ‘हम दो… भारत के सबसे बड़े भगोड़े…’, विजय माल्या के बर्थडे पर साथ दिखे ललित मोदी; वीडियो में कहा- आप लोगों के लिए कुछ खास










