बस्ती के जिला महिला अस्पताल में डॉक्टर व सीएमएस के बीच तनातनी

बस्ती: जिला मुख्यालय पर स्थित महिला चिकित्सालय में चिकित्सक डॉ. तैय्यब अंसारी और सीएमएस डॉ. अनिल कुमार के बीच तनातनी का मामला प्रकाश में आया है। इसके बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। चिकित्सक डॉ. तैय्यब ने सीएमएस पर मारने का आरोप लगाया है। इस मामले में कोतवाली पहुंचकर डॉ. तैय्यब ने तहरीर दी।

मामला प्रशासन के संज्ञान में आते ही मौके पर सीएमओ डॉ. राजीव रंजन और एसीएमओ डॉ. एस.बी. सिंह पहुंचे। दूसरी ओर, घटना की जानकारी होते ही कोतवाल ने सीएमएस को कोतवाली में बुला लिया। बाद में डीएम के निर्देश पर एडीएम प्रीतपाल सिंह भी वहां पहुंच गए। कोतवाल को भी प्रशासनिक अधिकारियों ने चिकित्सालय में बुला लिया।

इसके बाद दोनों पक्षों के बीच घंटों बंद कमरे में अधिकारियों के साथ वार्ता होती रही। डॉ. तैय्यब का कहना है कि सीएमएस ने उनके ऊपर हाथ उठाया है। फिलहाल मामला इतना तूल क्यों पकड़ गया, इस बारे में अभी कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से इंकार कर रहा है। हालांकि देर शाम तक अस्पताल में कामकाज ठप रहा।

ये भी पढ़ें: टांडा पुल की होगी मरम्मत… 11 सितंबर से ठप रहेगा लुंबिनी-दुद्धी मार्ग का आवागमन

गाजियाबाद : राखी पहलवान का आमरण अनशन समाप्त, एसीपी ने दिलाया न्याय का भरोसा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें