
Himanshika Singh Rajput on Radhika Yadav murder case: गुरुग्राम के सुशांत लोक इलाके में 25 वर्षीय राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उनके पिता दीपक यादव द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में अब परिवार और एक करीबी मित्र के बीच विवाद छिड़ गया है. जहां एक ओर खुद को राधिका की ‘सबसे अच्छी दोस्त’ बताने वाली हिमांशिका सिंह राजपूत ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर परिवार पर गंभीर आरोप लगाए, वहीं राधिका के परिवार ने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया है.
हिमांशिका ने आरोप लगाया कि राधिका के पिता बेहद नियंत्रक स्वभाव के थे और लगातार आलोचना करते रहते थे. उन्होंने कहा कि राधिका पर परिवार की ओर से कई पाबंदियां थीं, उसे सोशल मीडिया पर वीडियो डालने से रोका गया. हालांकि, राधिका के दो चचेरे भाइयों ने इन दावों को झूठा और निराधार बताया. एक भाई ने कहा, “अगर पाबंदियां होतीं, तो राधिका घर से बाहर निकलकर बच्चों को ट्रेनिंग नहीं दे पाती. यह बात पूरी तरह गलत है.”
राधिका यादव की दोस्त और साथी खिलाड़ी ने वीडियो शेयर किया और हत्या के पीछे की सच्चाई सामने रखी है
— Manjeet Ghoshi (@ghoshi_manjeet) July 13, 2025
उन्होंने दो पार्ट में वीडियो जारी किया है
हिमांशिका सिंह राजपूत बी साफ़ कहा है उसके पिता और परिवार का बहुत दबाव था वो लड़को से दोस्ती तो दूर बात नही करने देते थे कीच समय से
part-1 pic.twitter.com/9jEI7OIlVg















