लखनऊ में आज होगा टेनिस बॉल क्रिकेट के महासंग्राम एलएलसी टेन10 का आगाज

देशभर में क्रिकेट और एंटरटेनमेंट का शानदार संगम देखने को मिलेगा, जब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 13 फरवरी से एलएलसी टेन10 का महासंग्राम शुरू होगा। यह लीग 12 टीमों और 204 खिलाड़ियों के बीच शानदार मुकाबलों का गवाह बनेगी, जो 13 से 22 फरवरी तक आयोजित की जाएगी।

लीग की खासियत
एलएलसी टेन10 का पहला सीजन अमर उजाला और लीजेंड्स लीग क्रिकेट द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस सीजन में कुल 24 मैच होंगे, और उद्घाटन समारोह में क्रिकेट जगत की मशहूर हस्तियाँ क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) और ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया) युवाओं के सामने अपनी उपस्थिति से रंग भरेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत शाम 6 बजे होगी, जिसमें उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक स्वागत भाषण देंगे। इसके बाद, स्वरूप खान अपनी परफॉर्मेंस से समारोह में जान डालेंगे।

पहला मैच और उद्घाटन
समारोह के बाद लीग का पहला मैच वेंकटेश्वरा लायंस और आईआईएमटी मेरठ इन्वेडर्स के बीच खेला जाएगा। यह लीग न केवल क्रिकेट की रोमांचक भावना को दिखाएगी, बल्कि देश-विदेश से आए सैकड़ों हस्तियों की मौजूदगी भी इसे एक भव्य आयोजन बना देगी। इस दौरान लीग की सभी 12 टीमों के खिलाड़ी, कोच और टीम मालिक स्टेडियम में उपस्थित रहेंगे।

इनाम और पुरस्कार
इस लीग का एक बड़ा आकर्षण है इसके द्वारा दिए जाने वाले आकर्षक पुरस्कार। विजेता टीम को ₹10 लाख की राशि मिलेगी, जबकि उप विजेता टीम को ₹5 लाख मिलेंगे। फाइनल में मैन ऑफ द सीरीज को निसान मैग्नाइट कार और टॉप 9 खिलाड़ियों को एथर इलेक्ट्रिक बाइक से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा, लीग के प्रायोजकों द्वारा मैचों के बाद विशेष पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

गायकों की शानदार प्रस्तुति
लीग का मुकाबला 21 फरवरी को सेमीफाइनल और 22 फरवरी को फाइनल मैच के साथ समाप्त होगा। सेमीफाइनल में प्रसिद्ध गायक जावेद अली अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे, जबकि फाइनल में मशहूर सिंगर कैलाश खेर अपनी दमदार परफॉर्मेंस देंगे।

लाइव प्रसारण
एलएलसी टेन10 के सभी मैचों का लाइव प्रसारण प्रसार भारती के ओटीटी प्लेटफॉर्म वेव्स पर किया जाएगा, ताकि दुनिया भर में क्रिकेट प्रेमी इसे देख सकें और इस रोमांचक टूर्नामेंट का हिस्सा बन सकें।

यह लीग न केवल क्रिकेट के दीवानों के लिए एक बड़ा आयोजन है, बल्कि एंटरटेनमेंट और संगीत के उत्साही लोगों के लिए भी एक खास अवसर बनेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें