
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के अबू नगर मोहल्ले में मंदिर और मकबरे को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। हिंदू संगठनों का कहना है कि यह स्थान हजारों साल पुराना भगवान शिव और श्रीकृष्ण का मंदिर है, जबकि मुस्लिम पक्ष इसे नवाब अब्दुल समद का मकबरा बताता है। हिंदू पक्ष के लोग यहां पूजा-अर्चना करने की मांग पर अड़े हुए हैं।
बीते सोमवार को विवाद तब और बढ़ गया, जब बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मकबरे में घुस गए और वहां तोड़फोड़ कर दी। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गए, जिसके बाद प्रशासन ने मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया।
कई नेताओं पर मामला दर्ज
फतेहपुर पुलिस ने इस उपद्रव के मामले में बीजेपी, बजरंग दल और सपा के स्थानीय नेताओं समेत दर्जनों लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। आरोप है कि बीजेपी जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल की अगुवाई में हिंदू संगठनों का समूह मकबरे की ओर बढ़ा था। कैमरे के सामने मुखलाल पाल ने भी स्वीकार किया था कि उनकी अगुवाई में ही कार्यकर्ता पूजा करने पहुंचे थे, हालांकि उनका नाम FIR में शामिल नहीं है।
वहीं, वायरल वीडियो में हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी को भी पूजा करते हुए देखा गया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में भी स्वीकार किया कि वे मौके पर मौजूद थे और उनका मानना है कि यह स्थान मकबरा नहीं, बल्कि ठाकुर जी का मंदिर है। इसके बावजूद उनका नाम FIR में दर्ज नहीं है।
नामजद आरोपियों में राजनीतिक और संगठनात्मक चेहरे
FIR में नामजद लोगों में अभिषेक शुक्ला, धर्मेंद्र सिंह, आशीष त्रिवेदी, पप्पू सिंह चौहान, प्रसून तिवारी, ऋतिक पाल, विनय तिवारी, सभासद पुष्पराज पटेल, अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी और देवनाथ धाकड़े के नाम शामिल हैं। इनमें पुष्पराज पटेल बीजेपी के जिला महामंत्री हैं, पप्पू सिंह चौहान सपा से जुड़े हैं, धर्मेंद्र सिंह बजरंग दल के जिला संयोजक हैं और प्रसून तिवारी बीजेपी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री हैं।
FIR में उग्र प्रदर्शन का जिक्र
पुलिस की FIR के अनुसार, प्रदर्शनकारी शांतिपूर्ण ढंग से नहीं, बल्कि झंडा, डंडा, लाठी और बल्ली लेकर पहुंचे थे। आरोप है कि उन्होंने पुलिस बैरिकेड तोड़कर, पुलिसकर्मियों को धक्का देते हु कबरे के अंदर पहुंचकर वहां बनी मजारों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचाया।
घटना को लेकर सियासी बयानबाजी भी शुरु हो गई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया, जबकि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने विपक्ष पर राजनीति करने की बात कही। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने कहा कि सरकार को किसी भी समुदाय को ऐसा कदम उठाने से रोकना चाहिए, जिससे सांप्रदायिक तनाव और भाईचारे पर असर पड़े, और जरूरत पड़ने पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
ये भी पढ़ें:
Jammu Kashmir : SIA ने यासीन मलिक समेत 9 आतंकियों के ठिकानों पर की छापेमारी, नर्स सरला भट्ट से गैंगरेप के बाद हत्या के मामले में कार्रवाई
https://bhaskardigital.com/jammu-kashmir-sia-raids-terrorists-yasin-malik-gang-rape-murder-nurse-sarla-bhatt/
धराली में टला बड़ा हादसा : भूस्खलन जोन में फिसली बस, नीचे लटका पिछला टायर, चिल्लाने लगे यात्री
https://bhaskardigital.com/major-accident-averted-in-dharali-bus-slipped-in-landslide-zone/










