शिक्षा की रोशनी दिखा रही मंदिर जीर्णोद्धार समिति

2005 से जारी है धर्म घट स्थापना कार्यक्रम

भास्कर समाचार सेवा

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी मंदिर जीर्णोद्धार समिति द्वारा सन 2005 से उत्तरकाशी नगर में धर्म घट की स्थापना विभिन्न दुकानों पर की जा रही है। उनसे प्राप्त धन का व्यय निर्धन, गरीब, जरूरतमंद लोगों व बच्चों की पढ़ाई व नगर के सौंदर्यीकरण आदि के लिए किया जाता है। उत्तरकाशी नगर में समिति के अध्यक्ष अजय प्रकाश बडोला की अध्यक्षता में नगर में ताज रेस्टोरेंट उत्तरकाशी के धर्म घट तोड़ा गया, जिसमें 27 सौ रुपए प्राप्त हुए। पपरोला जनरल स्टोर से 1050 रुपए व साजन ज्ञान तमांग शांग्रीला रेस्टोरेंट के धर्मघट से 1121 रुपए प्राप्त हुए।

अजय प्रकाश बड़ोला ने बताया कि इस धन का उपयोग मंदिरों के जीर्णोद्धार और निर्धन बच्चों के लिए किया जाएगा। धर्म घट की स्थापना सन 2005 में उत्तरकाशी नगर में भगवान का कंडार देवता मंदिर निर्माण के समय से हो रही है। काशी नगर में प्राचीन गोपेश्वर महादेव मंदिर रुद्रेश्वर मंदिर में भी समिति द्वारा इन धनराशि का उपयोग पहले भी किया गया है। मंदिर में छोटे-मोटे सौंदर्यीकारण के कार्य किए गए हैं। अतर सिंह भंडारी सलाहकार उत्तरकाशी मंदिर जीर्णोद्धार समिति ने बताया कि विगत दो वर्षों से हमारे दुकान पर धर्म घट रखे गए हैं। दुकान में आने वाले ग्राहकों के माध्यम से यह धनराशि प्राप्त होती है। रविवार को बैठक में गजेंद्र सिंह चौहान, प्रताप चौहान, गोपाल राणा, महेश मटडा, साजन ज्ञान समेत वरिष्ठ उपाध्यक्ष मंजू जमीदार, चंद्रप्रकाश बहुगुणा सह सचिव, हरीश नौटियाल सचिव आदि मौजूद रहे। नगर क्षेत्र में पुनः धर्म घट स्थापित होंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories