(Update) तेलंगाना : बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर, 20 लोगों की मौत; कई घायल

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के मिर्जागुड़ा में सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां एक टीजीएसआरटीसी बस को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में 20 लोगों की मौत की खबर है, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ, जब कंकड़ से लदा लॉरी  गलत दिशा से आते हुए बस से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कंकड़ बस के अंदर और ऊपर तक भर गया, जिससे कई यात्री बस में ही फंस गए।

स्थानीय पुलिस ने बताया कि यह घटना चेवेल्ला पुलिस स्टेशन क्षेत्र के खानपुर गेट के पास हुई। पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया।

तेलंगाना के मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने इस भीषण हादसे पर गहरा दुख जताया और जिला प्रशासन को राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने आरटीसी के एमडी नागी रेड्डी और रंगारेड्डी के जिला कलेक्टर से फोन पर बात कर घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा।

वहीं, मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भी दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया और अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने तथा राहत और बचाव कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। सीएम ने मुख्य सचिव (CS) और डीजीपी को आदेश दिया कि सभी घायलों को तुरंत हैदराबाद लाकर बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराई जाए। मुख्यमंत्री ने साथ ही उपलब्ध मंत्रियों को मौके पर पहुंचने और हालात की निगरानी करने के निर्देश भी दिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें