
Tejasvi Yadav Dance : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कई युवकों के साथ सड़क पर डांस कर रहे हैं। इस वीडियो को तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने साझा किया है।
रात को तेजस्वी यादव पटना के मरीन ड्राइव पहुंचे थे, जहां उन्होंने युवकों के साथ ऋतिक रोशन के स्टाइल में डांस किया। वीडियो में उन्होंने कहा, “मैं तो मोदी जी को भी नचाता हूं।”
रोहिणी आचार्य ने कई वीडियो पोस्ट किए हैं, जिसमें तेजस्वी यादव डांस करते, युवाओं से बातचीत करते और मस्ती करते नजर आ रहे हैं। एक वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, “दिल तो बच्चा ही है जी, मस्ती टाइम, पटना मरीन ड्राइव।”
एक अन्य पोस्ट में रोहिणी ने लिखा, “सबसे कीमती है चेहरे की प्यारी सी मुस्कान, भांजा है अपने मामा जी की जान!”
बता दें कि तेजस्वी यादव हाल ही में वोटर अधिकार यात्रा में शामिल थे, जो समाप्त हो चुकी है। इस यात्रा में उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ भाग लिया था। इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार की धरती लोकतंत्र की जन्मभूमि है। उन्होंने कहा, “केवल दो भाजपाई लोग चुनाव आयोग से मिलकर लोकतंत्र को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं। बीजेपी के लोगों का दिमाग घुटनों में है, फैक्ट्री गुजरात में लगाएंगे और वोट बिहार में चाहिए।”
इसके अलावा, तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में डबल इंजन का मतलब एक इंजन अपराध का और दूसरा भ्रष्टाचार का है। उन्होंने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा, “एक इंजीनियर को 100 करोड़ रुपये मिल रहे हैं। मोदी जी हम पर मुकदमा कराते हैं, लेकिन बिहार की जनता इस भ्रष्टाचार के खेल को समझ चुकी है।” तेजस्वी यादव ने यह भी आरोप लगाया कि नीतीश सरकार तो हमारी नकल कर रही है।