सावन में सियासी स्वाद: तेजस्वी की मछली बनाम ललन सिंह का शाकाहारी मटन

बीते साल तेजस्वी यादव का हेलीकॉप्टर पर मछली खाने वाला एक वीडियो वीडियो जमकर वायरल हुआ था। तेजस्वी के वीडियो से कुछ समय पहले ही नवरात्रि के बीच उनके पिता लालू यादव और राहुल गाँधी की मटन पार्टी भी खूब चर्चा में रही थी। वीडियो सामने आते ही जमकर हो हल्ला हुआ था। सोशल मीडिया यूजर्स से लेकर राजनीतिक दिग्गजों तक सबने खूब बवाल काटा था। इतना ही नहीं RJD और कांग्रेस को हिन्दू विरोधी तक बता दिया गया था।

लोकसभा चुनाव से पहले तेजस्वी और उनके पिता ने ये वीडियो सार्वजानिक कर खुद के लिये तो मुसीबत मोल ली ही, साथ ही राहुल गाँधी को भी फंसा दिया था। तेजस्वी ने खुद अपने ट्विटर हैंडल से हेलीकॉप्टर पर मछली खाने का वीडियो पोस्ट किया था। अब बिहार चुनाव से पहले ऐसा ही वाकया एक बार फिर सामने आया है और इस बार मौक़ा है सावन का। इसबार मटन पार्टी फिर सुर्ख़ियों में है फ़र्क़ बस इतना है कि अबकी बार नेता इंडी नहीं बल्कि NDA खेमें से है।

क्या है मामला ?

दरअसल बुधवार को लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा में JDU नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और बिहार सरकार के ग्रामीण मंत्री अशोक चौधरी कई परीयोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने गए थे। कार्यक्रम समाप्त होने सबके लिए भोजन व्यवस्था की गयी थी। जो शाकाहारी था उनके लिए वेज और जो मांसाहारी था उनके लिए नॉनवेज की व्यवस्था की गयी। जिसको जो खाना है वो अपनी सहूलियत के हिसाब से खा सकता था। खुद ललन सिंह ये कहते नजर आ रहे है कि सावन वाला भी भोजन है और जो सावन माह को नहीं मानते उनके लिए भी भोजन है।

जिसके बाद सबने जमकर मटन-भात उड़ाया। तस्वीरों में खुद ललन सिंह को मटन परोसते साफ देखा जा सकता है। इसे लेकर अब सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। लोग सोशल मीडिया तेजस्वी की मछली वाली तस्वीर के साथ ललन सिंह की फोटो पोस्ट कर कह रहे है कि अगर नवरात्रि में मांस खाना गलत है तो सावन में कैसे सही हो सकता है।

लालू यादव की बेटी और जेडीयू नेता रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कहा, ‘ढोंग रच – रच ढकोसले फ़ैला, दूसरों के खान – पान में खोट निकालने वाले , कपटी और बड़े धूर्त हैं ये कान फूँकने वाले..कथनी करनी में अंतर इनके, हैं ये जहरीले मंतर फूंकने वाले। .. ये धर्म का मर्म छिपाते हैं, अपना थूका ही चाट जाते हैं, हैं असल में ये दोहरे चरित्र वाले ..

इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा ललन सिंह सावन में मटन परोसते दिख रहे हैं। लेकिन साल भर पहले जिन्होंने तेजस्वी को हिंदू विरोधी बताया था आज वो चुप हैं। इसी राजनीति से बचना है। खाना को खाना रहने दीजिए।

एक यूजर ने लिखा “तेजस्वी यादव की मछली मांसाहारी थी, लल्लन सिंह का मटन शाकाहारी है”

ये सिर्फ एक दो नहीं ऐसी पोस्ट से सोशल मीडिया पटा पड़ा है। हालाँकि एक वीडियो में ललन सिंह कहते दिखाई दे रहे है कि वहां सिर्फ शाकाहारी भोजन ही था पर वायरल हो रहे वीडियोज और फोटोज को कैसे नकारेेंगे। खैर अब मटन बनाम फिश की लड़ाई आगामी बिहार चुनाव में कितना असर डालेगी ये देखने योग्य होगा।

ये भी पढ़ें:

जलालुद्दीन छांगुर की ‘ब्लैक फंडिंग’ डायरी : नसरीन के पास छुपे हैं सत्ता के राज…कई नेता-अफसर होंगे बेनकाब
https://bhaskardigital.com/jalaluddin-changurs-black-funding-diary-nasreen-has-the-secrets-of-power-hidden-many-leaders-and-officers-will-be-exposed/

मुरादाबाद में दो मुस्लिम लड़कियों ने हिंदू युवकों से रचाई शादी, आर्य समाज मंदिर में लिए सात फेरे
https://bhaskardigital.com/two-muslim-girls-married-hindu-boys-in-moradabad-took-seven-rounds-in-arya-samaj-temple/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें