बिहार में तेजस्वी मास्टरस्ट्रोक! पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन, 50 लाख का बीमा और 5 लाख की मदद का ऐलान

बिहार चुनाव को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव लगातार घोषणाएं कर रहे हैं। रविवार (26 अक्टूबर) को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने महागठबंधन की सरकार बनने पर पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन और 50 लाख रुपये का बीमा कवर देने का वादा किया।

तेजस्वी ने कहा कि प्रचार अभियान तेज हो गया है और बिहार बदलाव के लिए बेचैन है। उन्होंने मौजूदा नीतीश कुमार सरकार पर तंज कसा और कहा कि “20 साल से बिहार में खटारा सरकार है, अब जनता बदलाव चाहती है। लोग मौजूदा सरकार से तंग आ चुके हैं और बिहार को बदलना चाहते हैं। इस सरकार में भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर है। लोग बीजेपी को समझ चुके हैं।”

बीजेपी और नीतीश पर निशाना

तेजस्वी यादव ने बीजेपी और अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में जानबूझकर कारखाने नहीं लगने दिए गए। उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि “17 महीने में बहुत काम हुआ, चाचा जी अगर पलटे नहीं होते तो और काम होता।”
साथ ही उन्होंने बताया कि कांग्रेस और गठबंधन के साथ मिलकर प्रचार किया जा रहा है और जल्द ही राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ भी प्रचार शुरू होगा। तेजस्वी ने कहा कि उन्होंने किसी का नुकसान नहीं किया और न ही किसी ने उनसे शिकायत की है।

पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय और स्वरोजगार

तेजस्वी ने अपने वादों में कहा कि सरकार बनने पर पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय दोगुना कर दिया जाएगा। इसके अलावा, सोनार, नाई, लोहार और बढ़ई पेशे से जुड़े लोगों को स्वरोजगार के लिए एकमुश्त 5 लाख रुपये दिए जाएंगे।

उन्होंने बिहार में उद्योग धंधे न लगने पर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां, आईटी पार्क समेत सारे उद्योग गुजरात ले गए और बिहार को सिर्फ धोखा और ठेंगा दिखाया।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें