बिहार में तेजस्वी यादव का बड़ा वादा, बोले- ‘महागठबंधन की सरकार बनी तो परिवार के एक सदस्य को देंगे नौकरी’, चिराग बोले- ये झूठे वादें..

Bihar Election : छठ महापर्व की समाप्ति के बाद, मंगलवार को मांझी विधानसभा क्षेत्र के नरपालिया क्रीड़ा मैदान में महागठबंधन की एकदिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। अध्यक्षता सुरेंद्र राय ने की। तेजस्वी यादव निर्धारित समय से लगभग 20 मिनट देरी से हेलिकॉप्टर से सभा स्थल पहुंचे, जिनके आगमन पर कार्यकर्ताओं ने ‘तेस्वी यादव जिंदाबाद’ के नारे लगाकर उनका स्वागत किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर बिहार के प्रत्येक परिवार को रोजगार देने का वादा पूरा किया जाएगा। उन्होंने नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में लूट, हत्या और भ्रष्टाचार चरम पर हैं। उन्होंने कहा कि प्रखंड और जिला स्तर पर घूसखोरी आम बात बन चुकी है। तेजस्वी यादव ने जनता से अपील की कि वे 6 नवंबर को होने वाले मतदान में महागठबंधन के प्रत्याशी डॉ. सत्येंद्र कुमार यादव को भारी मतों से विजयी बनाएं। उन्होंने आगे कहा कि यह चुनाव बिहार के भविष्य का चुनाव है, जो राज्य के विकास का फैसला करेगा।

सभा के दौरान तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ताओं से संवाद किया, और मंच पर उपस्थित डॉ. सत्येंद्र कुमार यादव को माला पहनाकर उनकी जीत की शुभकामनाएँ दीं। वहीं, महागठबंधन समर्थित माले प्रत्याशी डॉ. सत्येंद्र कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा कि उनकी लड़ाई किसी पार्टी से नहीं, बल्कि ‘एक परिवार विशेष’ से है। उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी पर तंज कसते हुए कहा कि अब जनता भ्रमित नहीं होगी।

सभा स्थल पर आसपास के गांवों से हजारों कार्यकर्ता पहुंचे थे। पूरा मैदान खचाखच भरा रहा और पूरे कार्यक्रम का माहौल उत्साह और जोश से भरपूर नजर आया।

यह भी पढ़े : तेजस्वी यादव के नायक वाले पोस्टर पर तेज प्रताप यादव बोले- ‘ये जननायक नहीं हैं, अपने बल पर कुछ करो तब मानेंगे’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें