
Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियों में तेज़ी आ गई है। महागठबंधन और एनडीए दोनों ही अपनी-अपनी रणनीतियों के साथ चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। इस बीच, महागठबंधन ने अपने प्रमुख नेताओं का नाम तय कर दिया है, वहीं एनडीए में मुख्यमंत्री पद को लेकर असमंजस और सवाल उठ रहे हैं। आइए, विस्तार से जानें पूरी खबर।
महागठबंधन ने तेजस्वी को सीएम और सहनी को डिप्टी सीएम चुना
बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन ने अपने नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि, “हम सभी ने तय किया है कि इस चुनाव में तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।” इसके साथ ही, VIP नेता मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री पद के लिए चुना गया है। गहलोत ने कहा कि, “सबकी राय बनी है कि तेजस्वी यादव ही महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा होंगे।”
मुकेश सहनी ने कहा- भाजपा को बिहार से बाहर करेंगे
VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि भाजपा ने उनकी पार्टी को तोड़ा है और विधायकों को खरीदा है। उन्होंने संकल्प लिया है कि महागठबंधन के साथ मिलकर भाजपा को बिहार से बाहर कर देंगे। सहनी ने कहा, “भाजपा ने हमारी पार्टी तोड़ी, अब हम मजबूती के साथ महागठबंधन के साथ रहकर बिहार में सरकार बनाएंगे और भाजपा को बिहार से बाहर करेंगे।”
तेजस्वी यादव ने कहा- हमारे पास विजन है
तेजस्वी यादव ने कहा कि वह बिहार को नया और विकसित बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “हमारे पास विजन है। यदि हमारी सरकार बनती है, तो गैंस सिलेंडर मात्र 500 रुपये में मिलेंगे, बेरोजगारी दूर होगी, और बिहार के युवाओं का भविष्य सुरक्षित होगा।” उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए की सरकार कोई विजन नहीं रखती, और कहा कि वह 20 महीने में बिहार का कायाकल्प कर देंगे।
तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर बोला हमला
तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार का चेहरा का इस्तेमाल कर रहे कुछ नेता बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं। जदयू को खत्म करने में लगे हैं। चुनाव के बाद जदयू को भी समाप्त कर देंगे।” साथ ही, उन्होंने कहा कि भाजपा ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने की कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है, जबकि वह हमेशा मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर घोषित किए जाते रहे हैं।
वहीं, भाजपा का कहना है कि मुख्यमंत्री पद का चेहरा अभी तय नहीं हुआ है और यह जीत के बाद तय किया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि “विधायक दल की संख्या के आधार पर तय होगा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा।” इस बीच, सवाल उठ रहा है कि नीतीश कुमार को क्यों एनडीए में अभी तक मुखिया पद का नाम नहीं घोषित किया गया है।
बिहार की सियासत में इस वक्त सबसे बड़ा सवाल है कि मुख्यमंत्री पद का चेहरा तय होने के बाद चुनावी मुकाबला कैसा रहेगा। महागठबंधन के अंदर तेजस्वी यादव को लेकर पूरी सहमति बन चुकी है, वहीं एनडीए में अभी भी इस पर चर्चा जारी है। अभी के हालात में, दोनों ही गठबंधन अपनी-अपनी रणनीति के तहत चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं।
यह भी पढ़े : महागठबंधन में अब सब ठीक! तेजस्वी यादव होंगे सीएम फेस; गहलोत के आते ही सुलझ गया मसला