तेजस्‍वी यादव दूसरी बार बने पिता, पत्नी राजश्री ने बेटे को दिया जन्‍म

बिहार के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उप मुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव के घर एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है। तेजस्‍वी यादव दूसरी बार पिता बने हैं। उनकी पत्नी राजश्री यादव ने कोलकाता के एक अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है। तेजस्‍वी यादव ने खुद बेटे के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा कर यह खुशखबरी दी।

तेजस्‍वी यादव ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा,
“गुड मॉर्निंग, आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बेहद आभारी, धन्य और प्रसन्न हूं। जय हनुमान।”

बेटे के जन्म से एक दिन पहले ही लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी कोलकाता पहुंच चुके थे। वहीं, तेजस्‍वी पहले से ही वहां मौजूद थे।

2023 में बने थे पहली बार पिता

तेजस्‍वी यादव 2023 में पहली बार एक बेटी के पिता बने थे। उनकी बेटी का नाम कात्‍यायनी है, जो 27 मार्च 2023 को चैत्र नवरात्र के दौरान पैदा हुई थी। पोती के जन्म पर लालू यादव ने ही उसका नाम रखा था।

2021 में हुई थी शादी

तेजस्‍वी यादव और राजश्री की शादी 2021 में दिल्‍ली में हुई थी। दोनों एक-दूसरे को स्‍कूल के दिनों से जानते हैं।

लालू परिवार में हालात सामान्य नहीं

हालांकि, लालू परिवार में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा। तेजस्‍वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप यादव की एक विवादित सोशल मीडिया पोस्ट के बाद मामला गरमा गया था। इसके चलते लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी से छह साल के लिए बाहर कर दिया। हालांकि, तेज प्रताप का कहना है कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिया गया था।

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद : लिफ्ट में फंसे मासूम को सुरक्षा गार्ड और मेंटिनेंस स्टाफ ने निकाला

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

यूपी में मनरेगा कार्यों में धांधली पर नपेंगे ADO राजस्थान से गुवाहाटी भेजा गया धनिया से भरा ट्रक गाजियाबाद में गायब शशि थरुर के नेतृत्व मे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पहुंचा गुयाना आज गुजरात जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी भारत के दौरे पर पहुंचे मालदीव के विदेश मंत्री