तेजस्वी यादव के नायक वाले पोस्टर पर तेज प्रताप यादव बोले- ‘ये जननायक नहीं हैं, अपने बल पर कुछ करो तब मानेंगे’

Bihar Election : जनता शक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने अपने भाई तेजस्वी यादव और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यदि वे अपने दम पर कुछ कर सकें, तभी उन्हें ‘जननायक’ कहा जा सकता है।

राजद कार्यालय के बाहर तेजस्वी यादव को ‘बिहार का नायक’ बताते हुए पोस्टर लगाए गए, जिस पर तेज प्रताप यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “सच्चे जननायक कौन हैं? कर्पूरी जी, लोहिया जी, अंबेडकर और महात्मा गांधी ही जननायक हैं। जो खुद को ‘जननायक’ कह रहे हैं, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए।”

उन्होंने पिता लालू प्रसाद यादव को भी ‘जननायक’ बताया, लेकिन साथ ही कहा, “राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को उनके ऊपर छत्रछाया दी गई है। जब तक वे अपने बलबूते पर कुछ करके दिखाएंगे, तब तक मैं मानने को तैयार नहीं हूँ।”

तेज प्रताप यादव ने स्पष्ट किया, “मेरे ऊपर लालू जी की छत्रछाया नहीं है, बल्कि बिहार की गरीब जनता और युवाओं का समर्थन है, जिसके दम पर आगे बढ़ रहे हैं।”

इससे पहले, राजद के प्रधान महासचिव और लालू यादव के करीबी अब्दुल बारी सिद्दीकी ने भी तेजस्वी यादव को ‘जननायक’ बनाने पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा कि तेजस्वी को इस पद तक पहुंचने में समय लगेगा, क्योंकि उन्हें लालू यादव की विरासत और पिछड़े वर्गों की आकांक्षाओं को पूरा करने में मेहनत करनी होगी।

सामूहिक रूप से, नेताओं के बीच इस तीखे विवाद से बिहार की राजनीति में नई बहस शुरू हो गई है।

यह भी पढ़े : मासिक धर्म चेक करने के नाम पर उतरवा दिए कपड़े… हरियाणा की दयानंद यूनिवर्सिटी में हुई महिला सफाईकर्मियों से बदसलूकी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें