Tej Pratap Yadav : बिहार में तेजप्रताप यादव ने भाई तेजस्वी यादव पर बोला हमला, कहा- ‘मेरे ऊपर लालू यादव की छत्रछाया नहीं’

Tej Pratap Yadav : बिहार राजनीति में तेज प्रताप यादव का बयान हंगामा मचा गया है। तेज प्रताप यादव ने कहा है कि अब वे लालू यादव के संरक्षण में नहीं हैं और अपनी मेहनत से राजनीति करेंगे। उन्होंने अपने पिता और परिवार की रीतियों से अलग एक नई दिशा अपनाने का संकेत दिया है। साथ ही, तेजप्रताप ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा। उनका तर्क है कि सच्चे जननायक वही हैं जिन्होंने समाज के लिए काम किया है।

तेजप्रताप यादव ने कहा- ‘लालू जी, मुझे मार्गदर्शन नहीं देतें’

तेजप्रताप यादव ने कहा, “लालू जी जननायक थे, लेकिन आज वे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को मार्गदर्शन देते हैं। मुझे वह मार्गदर्शन नहीं मिलता। मेरा मार्गदर्शन बिहार के गरीबों और युवाओं से आता है। मैं अपने बल पर काम करूंगा और परिणाम दिखाऊंगा।” 

उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग खुद को “जननायक” कहते हैं, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए।  “कर्पूरी ठाकुर, राम मनोहर लोहिया, डॉ. भीमराव अंबेडकर और महात्मा गांधी ही सच्चे जननायक हैं। उन्होंने समाज और देश के लिए काम किया, इसलिए उन्हें जननायक कहा जाता है।” 

यह बयान तेजप्रताप यादव के छोटे भाई तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सीधे निशाने के रूप में देखा जा रहा है। हाल के महीनों में, तेजप्रताप ने अपनी अलग राह अपनाने का संकेत दिया है और अपने नए संगठन “जनशक्ति जनता दल (JJD)” के माध्यम से युवाओं और हाशिए पर खड़े वर्गों को अपने साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं। 

यह भी पढ़े : मासिक धर्म चेक करने के नाम पर उतरवा दिए कपड़े… हरियाणा की दयानंद यूनिवर्सिटी में हुई महिला सफाईकर्मियों से बदसलूकी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें