भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सिकंदराराव। उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा के निर्देश पर तहसीलदार ने शुक्रवार की तड़के जीटी रोड स्थित एक फड़िया की दुकान पर छापेमार कार्यवाई की। इस दौरान उन्होंने मौके से एक ट्रक में लदा गेहूं पकड़ा और दुकान को सील कर दिया। पकड़े गए ट्रक को माल समेत तहसील परिसर में खड़ा करा दिया गया है। बता दें कि कस्बा में फड़िया बिना लाइसेंस के किसानों से गेहूं की खरीद फरोख्त कर रहे हैं। इन पर अंकुश लगाने के लिए एसडीएम द्वारा कई बार कार्यवाई की गई और चेतावनी भी दी गई। किन्तु फड़ियो पर इस कार्यवाई का कोई असर नही हो रहा है। शुक्रवार की तड़के तहसीलदार सुशील कुमार ने जी टी रोड स्थित मुल्लाजी की दुकान पर छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने एक ट्रक में भारी मात्रा में लदा गेंहू पकड़ा और दुकान की जांच पड़ताल की। तहसीलदार ने दुकानदार से जब उसका लाइसेंस मांगा तो वह नही दिखा सका। तहसीलदार ने खामियां मिलने पर दुकान को सील कर दिया और ट्रक को ले जाकर तहसील परिसर में खड़ा करा दिया। इससे पूर्व भी उक्त फड़िया के विरुद्ध एसडीएम द्वारा कार्यवाई की गई थी।
खबरें और भी हैं...
महाराष्ट्र : शिवसेना यूबीटी ने MVA गठबंधन तोड़ने का दिया संकेत
महाराष्ट्र चुनाव, देश, बड़ी खबर
शपथ लेने से पूर्व हेमंत सोरेन पत्नी संग शहीद दादा सोबरन सोरेन के शहादत स्थल पहुंचे
देश, झारखंड चुनाव, बड़ी खबर
लखीमपुर खीरी: पुलिस मुठभेड में दस हजार का ईनामी बदमाश गिरफतार
क्राइम, उत्तरप्रदेश, लखीमपुर