भास्कर समाचार सेवा
शाहबाद/रामपुर। कम लंबाई शादी में बाधक बनी हुई थी, रिश्ते नहीं हो पा रहे थे वहीं लंबे इंतजार के बाद तीन फिट की दुल्हन को साढ़े तीन फीट का यूट्यूबर मिला दूल्हा। एक साल पहले ही तय हुआ था रिश्ता दोनों के साथ निकाह के बाद मां-बाप की फिक्र हुई दूर वहीं शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
शाहबाद के मोहल्ला फ़र्राशान के रहने वाले नबील खान की 29 वर्षीय बेटी जिसकी लंबाई महज तीन फीट है उसका विवाह 34 वर्षीय साढ़े तीन फिटे मोहम्मद रेहान के साथ शनिवार को हो गया ।
शाहबाद के मोहल्ला फ़र्राशान के रहने वाले नबील खान की बेटी तहसीन जिसकी लंबाई महज तीन फीट है। कम लंबाई की वजह से रिश्ते हो नहीं पा रहे थे। जिसकी वजह से पूरा परिवार परेशान रहता था।
मोहल्ला फ़र्राशन के करने वाले नबील खान की बेटी तहसीन का रिश्ता एक साल पहले संभल के रहने वाले यूट्यूबर मोहम्मद रेहान के साथ हुआ था। मोहम्मद रेहान की लंबाई महज़ साढ़े तीन फिट है जो उसकी शादी में बाधक बनी हुई थी। उसके भी कम लंबाई की वजह से रिश्ता नहीं हो पा रहे थे। मोहम्मद रेहान दसवीं क्लास पास है तो वहीं तहसीन आठवीं पास। मोहम्मद रिहान युटयुबर हैं साथ ही साथ जीन्स का कारखाना भी चलाते हैं।
कम लंबाई को लेकर मोहम्मद रेहान और तहसीन का परिवार चिंतित रहता था। रिश्ते नहीं हो पा रहे थे।लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था ।एक साल पहले मोहम्मद रेहान और तहसीन का रिश्ता तय हुआ था ।शनिवार को दोनों एक दूसरे के हमसफर बन गए रिश्तेदारों ने दोनों को बधाई दी। इस शादी से दूल्हा दुल्हन दोनों खुश नजर आए।
विओ-3-मोहम्मद रेहान और तहसील की निगाह से दोनों परिवारों की फिक्र दूर हो गई वही तहसीन के पिता नवीन अन्य अल्लाह का शुक्र अदा करते हुए बताया आज बेटी की शादी हो गई मेरी बहुत बड़ी फिक्र दूर हो गई।
मोहम्मद रेहान ने बताया की यूट्यूब पर ससुरालियों ने देखा था उसके बाद मीडिएटर के जरिए वह हमसे मिले तब रिश्ता हुआ था।
खबरें और भी हैं...
दिल्ली विस चुनाव के लिए भाजपा का आज से धुआंधार प्रचार, जेपी नड्डा करेंगे दो जनसभाएं, जानें पूरा कार्यक्रम
बड़ी खबर, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025