सिटी रेलवे स्टेशन के पास किशोरी से दुष्कर्म, युवती ने आरपीएफ को सुनाई आपबीती

भास्कर ब्यूरो

बरेली। सिटी रेलवे स्टेशन के पास एक 14 वर्षीय किशोरी के साथ हुई दुष्कर्म की घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। एटा जिले की रहने वाली यह किशोरी अपने परिवार के साथ पूर्णागिरी यात्रा से लौट रही थी। सिटी रेलवे स्टेशन से ट्रेन निकलने के बाद किसी कारणवश वह आउटर क्षेत्र में चौपुला की ओर उतर गई, जबकि ट्रेन आगे बढ़ गई। अकेली और असहाय किशोरी जैसे-तैसे स्टेशन की ओर लौटने की कोशिश कर रही थी, तभी एक अज्ञात युवक ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। घायल और सदमे में डूबी किशोरी किसी तरह रेलवे स्टेशन पहुंची और आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) को अपनी आपबीती सुनाई।

इसके बाद जीआरपी ने किशोरी को तुरंत जिला महिला अस्पताल पहुंचाया। जब इस घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को मिली, तो जीआरपीएफ के कप्तान आशुतोष शुक्ला मौके पर पहुंचे और पीड़िता के बयान दर्ज किए।

यह कोई पहली बार नहीं है कि रेलवे स्टेशन और आउटर क्षेत्रों में इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं। इससे पहले भी कई बार छेड़छाड़, लूट और दुष्कर्म के मामले दर्ज हुए हैं, लेकिन हर बार प्रशासन सिर्फ खानापूर्ति करता है और सुरक्षा के दावे खोखले साबित होते हैं।

रेलवे आउटर पर सुरक्षा के इंतजाम क्यों नहीं होते? सीसीटीवी कैमरे, गश्त और पर्याप्त रोशनी क्यों नहीं होती? महिला यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता क्यों नहीं दी जाती? अगर आउटर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे होते और नियमित पुलिस गश्त होती, तो शायद यह घटना रोकी जा सकती थी। लेकिन असलियत यही है कि प्रशासन किसी बड़ी घटना के बाद ही जागता है, और कुछ दिनों बाद फिर सबकुछ पहले जैसा हो जाता है।

किशोरी ने बताया कि एक युवक ने ही इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। अब सवाल यह है कि क्या पुलिस इस दरिंदे को जल्द पकड़ पाएगी? या फिर यह मामला भी अन्य मामलों की तरह लंबी जांच और अदालती प्रक्रिया में उलझकर ठंडे बस्ते में चला जाएगा?अगर प्रशासन इस अपराधी को जल्द गिरफ्तार नहीं करता और उसे कठोरतम सजा नहीं दिलाता, तो यह समाज में एक गलत संदेश देगा कि अपराधी खुलेआम घूम सकते हैं और न्याय प्रक्रिया इतनी धीमी है कि पीड़ित को इंसाफ मिलना मुश्किल है।

एसएसपी जीआरपी आशुतोष शुक्ला ने बताया कि एक बच्ची मिली है जो आरपीएफ के पास पहुंची थी। आरपीएफ वालों ने उसे बरेली जीआरपी बरेली सिटी स्टेशन पर पहुंचाया था। प्रथम दृष्टया लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ है। लड़की ने बताया कि उसके साथ एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई