मथुरा। जिले में एक झोलाछाप डॉक्टर के इलाज के बाद किशोरी की मौत होने का मामला सामने आया है. जिले के गोविंदा नगर थाना क्षेत्र की राधे श्याम कॉलोनी में बीमार किशोरी को मोहल्ले के ही क्लीनिक पर ले गए थे. क्लीनिक पर डॉक्टर की अनुपस्थिति में कंपाउंडर ने किशोरी को इंजेक्शन लगा दिया. इसके कुछ समय बाद ही किशोरी की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गोविंदा नगर थाना क्षेत्र की राधे श्याम कॉलोनी के पीड़ित परिजनों ने बाताया कि उनकी बेटी अलीशा को सर्दी-जुकाम की शिकायत थी. इसलिए उसे मोहल्ले के ही क्लीनिक पर उपचार के लिए ले गए थे. तभी वहां क्लीनिक पर डॉक्टर की अनुपस्थिति में कंपाउंडर ने बेटी को इंजेक्शन लगा दिया, जिससे उसकी तबीयत और बिगड़ गई. इसके बाद एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
किशोरी की मौत की सूचना पर परिजनों ने क्लीनिक पर इकठ्ठे होकर हंगामा कर दिया. साथ ही परिजनों ने पुलिस से आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया।