बहला-फुसला कर किशोरी से दुष्कर्म, 5 पर एफआईआर दर्ज


भास्कर ब्यूरो

मुरादाबाद। जिले में परिजनों ने अपनी 17 वर्षीय बेटी के साथ दुषकर्म होने की शिकायत दर्ज करवाई। परिजनों का आरोप है कि युवक उसकी नाबालिग बेटी को बहला फुसला कर ले गया था और धमकी देकर दुष्कर्म किया।

दरअसल, थाना सिविल लाइन के इलाके कांठ रोड स्थित कालोनी निवासी एक नाबालिग 17 वर्षीय छात्रा के पिता ने सीओ सिविल लाइन कुलदीप गुप्ता को शिकायत करते हुए बताया कि सिविल लाइन के आशियाना निवासी नरेंद्र का पुत्र 24 वर्षीय अभिषेक उसकी 17 वर्षीय बेटी को गत 17 फरवरी के दिन बहला फुसलाकर साथ ले गया था।जहां अभिषेक ने उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दे डाला।

पिता ने बताया कि पीड़ित बेटी ने घर आकर घटना की जानकारी दी। तब आरोपी से बात की गई। जिसपर उसके पिता नरेंद्र उसकी मां मेघा पुत्र पप्पी और पप्पी की पत्नी पीको ने उनके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।

सीओ सिविल लाइन कुलदीप गुप्ता के आदेश व पीड़ित छात्रा के पिता की तहरीर के आधार पर इंस्पेक्टर सिविल लाइन मनीष सक्सेना द्वारा तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सभी आरोपियों पर धारा पॉस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर सिविल लाइन मनीष सक्सेना ने बताया कि आरोपियों की तलाश में दविश दी जा रही हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई