
ग्रामीण निकालकर पहुंचे सीएचसी हालत गंभीर रेफर, निजी अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत
घाटमपुर के ककरहिया गांव के किनारे स्थित रिंद नदी के पास दोस्तों संग नहाने गए किशोर की नदी में डूबने से मौत हो गई। किशोर को नदी में डूबता देख ग्रामीणों ने नदी में कूदकर किशोर को निकालकर पतारा सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में कानपुर जिलास्पताल रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान किशोर की मौत हो गई। परिजनो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

घाटमपुर थाना क्षेत्र के ककरहिया निवासी चंद्र प्रकाश दिव्यांग है, उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी का निधन लगभग वर्ष पहले हो चुका था। घर पर बेटी प्रियंका, बड़ा भाई कुनाल और छोटा बेटा रितेश थे। रविवार की सुबह रिंद नदी में नहाने उनका छोटा बेटा रितेश अपने साथियों संग गया था। नहाने के दौरान वह गहरे पानी में डूब गया। आसपास मौजूद लोगों ने देखा तो भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से किशोर को नदी से निकालकर पतारा सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन उसे नौबस्ता स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है। परिजनो ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि किशोर ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेखपाल ने पहुंचकर जुटाई जानकारी
घटना की सूचना मिलते स्थानीय लेखपाल आलोक तिवारी ने पहुंचकर परिजनो से घटना की जानकारी जुटाई है। इसके साथ ही रिपोर्ट घाटमपुर तहसील में अधिकारियों को सौंपेंगे। लेखपाल ने बताया कि नदी में डूबने से किशोर की मौत की पुष्टि होती है। तो दैवीय आपदा राहत कोष से मुआवजा दिया जाएगा।