एनडीएमसी ने पीएसओआई क्लब, चाणक्यपुरी में हरियाली तीज उत्सव दिल्ली की मुख्यमंत्री संग मनाया

नई दिल्ली : नगरपालिका परिषद एनडीएमसी ने अपने कर्मचारियों के साथ पहली बार नई दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित पीएसओआई क्लब के हरे-भरे लॉन में हरियाली तीज का जीवंत और आनंदमय उत्सव मनाया। मानसून की भावना से ओतप्रोत इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता उपस्थित रहीं।
जनसमूह को संबोधित करते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, तीज केवल परंपरा और एकजुटता का उत्सव ही नहीं है यह सावन के आनंद और स्फूर्ति का एक जीवंत प्रतिबिंब है। जहाँ बहनें और बेटियाँ अपने हाथों में मेहंदी सजाती हैं और उत्सव में झूला झूलती हैं, वहीं प्रकृति भी हरियाली की चादर ओढ़कर आनंद से झूम उठती है।

उन्होंने आगे कहा, मैं एनडीएमसी को सबसे स्वच्छ शहर के लिए राष्ट्रीय स्तर का स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार प्राप्त करने और अपने क्षेत्र को पूरे वर्ष हरा-भरा रखकर राष्ट्रीय मानक स्थापित करने के लिए हार्दिक बधाई देती हूँ। आइए, यह दिल्ली के सभी लोगों के लिए एक प्रेरणा बने कि हम अपने पूरे शहर को न केवल स्वच्छ और हरा-भरा बनाएँ, बल्कि आनंदमय और जीवन से भरपूर भी बनाएँ। तभी हम वास्तव में उस दिल्ली का निर्माण कर सकते हैं, जिसका उसके नागरिक सपना देखते हैं।

यह मुख्य रूप से महिला केंद्रित त्योहार है, इसलिए बड़ी संख्या में महिला कर्मचारियों ने इसमें भाग लिया और इस अवसर पर गायन, नृत्य और हरे या लाल रंग के परिधानों के साथ झूलों को खूबसूरती से सजाया गया।


ये भी पढ़ें:
कासगंज : बकरियों को चराने गई 10 वर्षीय नाबालिग से युवक ने किया दुष्कर्म
https://bhaskardigital.com/kasganj-a-youth-raped-a-10-year-old-minor/

भगवान राम की नगरी अयोध्या : एक बार फिर हुई शर्मसार, बुजुर्ग महिला को परिजनों नें छोड़ा सड़क किनारे हुई मौत
https://bhaskardigital.com/ayodhya-the-city-of-lord-ram-shamed-once/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल