उप निबंधक कार्यालय जांच को पहुंची टीम, फिर हड़कंप

पूरनपुर-पीलीभीत। मंगलवार को उपनिबंधक कार्यालय में एडीएम के निरीक्षण के दौरान उपनिबंधन कार्यालय में कई खामियां पाई गई थी। अधिवक्ताओं से विवाद के बाद जांच अधूरी रही। जिसको लेकर जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह ने तीन सदस्यीय टीम का गठित किया है , टीम जांच में फोटोग्राफी सहित डीएम को आख्या प्रस्तुत करेगी। पूरनपुर उप निबंधक कार्यालय में एक दिन पूर्व मंगलवार को डीएम के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी ऋतु पूनिया जाँच करने के लिए पहुंचीं थी।

लेकिन अधिवक्ताओं से विवाद के बाद जाँच पूरी नहीं हो सकी। जाँच के दौरान गंभीर अनियमितताओं पाई गई थी। जिलाधिकारी ने जांच के लिए सहायक महानिरीक्षक निबंन्धन वाल्मीकी त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी पूरनपुर अजीत प्रताप सिंह और सहायक कोषाधिकारी कोषागार पीलीभीत मोहम्मद नसीम को नामित किया है।

उपनिबंधक कार्यालय पूरनपुर के अभिलेखीय एवं भौतिक जाँच कर आख्या प्रस्तुत करने के लिए जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया है। जिसको लेकर तीन सदस्य टीम उपनिबंधक कार्यालय पूरनपुर में अभिलेखों की गहनता से जाँच कर रही है। जांच पड़ताल से रजिस्ट्रार कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत