एसडीओ के नेतृत्व में कबाड़ी की दुकान जांच करने पहुंची टीम: जेई और ठेकेदार की मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद गर्माया मामला

फतेहपुर। बिंदकी तहसील के चाँदपुर विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र में एक ठेकेदार जर्जर तार बदलने के नाम पर सरकारी तार अमौली के एक कबाड़ सेंटर में बेच आया ! जिसका विरोध जब क्षेत्रीय जेई जितेंद्र ने किया तो ठेकेदार ने विभाग के जूनियर इंजीनियर (जेई) को रास्ते में धमकाया और पीटने की कोशिश की। जेई और ठेकेदार के बीच हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हालांकि दैनिक भास्कर अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। वीडियो वायरल होने के बाद विद्युत विभाग के एसडीओ सुदामा, जेई मामले की जांच के लिए कबाड़ी की दुकान पहुंचे। आश्चर्य यह रहा कि आरोपी ठेकेदार भी जांच टीम के साथ कबाड़ सेंटर में पहुंचा। बताते हैं आरोपी ठेकेदार की विभागीय सांठगांठ है इसलिए मामले से बचाने का प्रयास जांच के शुरुआत से ही जारी है।

बता दें कि मामला चाँदपुर विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र का है, जहां एक ठेकेदार ने विभाग के जर्जर तारों को बदलने के काम में अनैतिक दबाव जेई पर बनाया। साथ ही गाड़ियों में भरकर पुराने तारों को एक कबाड़ी की दुकान में बेच दिया ! जब जेई ने इसका विरोध किया, तो ठेकेदार ने अपने साथियों के साथ बिंदकी कोतवाली के फतेहपुर-जोनिहा चौराहे मार्ग पर फरीदपुर गाँव के पास मारपीट की कोशिश की।
हालांकि ठेकेदार ने अपनी पहुंच का उपयोग कर जेई जितेंद्र का स्थानांतरण करा दिया।

विद्युत तारों को चोरी कर बिक्री करने व मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्रीय एसडीओ सुदामा के नेतृत्व ने टीम ने पहुंचकर मामले की जांच की। बताते हैं अगर मामले की सही जांच हुई तो ठेकेदार सहित कई लोग इस मामले में फंस सकते हैं। मामले को लेकर एसडीओ बिंदकी सुदामा ने बताया कि जांच करने मौके पर गए थे पूछताछ की गई है कबाड़ की दुकान मे कोई सरकारी मैटेरियल नहीं मिला। जेई और ठेकेदार के विवाद की वजह दूसरी है फिर भी अभी प्रकरण की जांच जारी है !

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई