
लखनऊ डेस्क: 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व देश-विदेश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर लोग महादेव की भक्ति में डूबे हुए हैं और मंदिरों में भगवान शिव के दर्शन के लिए भारी भीड़ जुट रही है। इस खास मौके पर भारतीय क्रिकेटर तिलक वर्मा समेत तीन खिलाड़ी मुंबई के प्रसिद्ध बाबुलनाथ मंदिर में पहुंचे और भगवान शिव के दर्शन किए।
टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के मिशन में शानदार प्रदर्शन किया है, पहले बांग्लादेश को और फिर पाकिस्तान को हराते हुए टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इसी बीच, टीम इंडिया का एक खिलाड़ी दुबई से लौटने के बाद शिव के मंदिर में दर्शन करने पहुंचा। यह खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि तिलक वर्मा हैं, जो भारत-पाकिस्तान मैच का आनंद स्टेडियम से उठा रहे थे। अब महाशिवरात्रि के इस विशेष दिन पर तिलक वर्मा, दीपक चाहर और कर्ण शर्मा मुंबई के बाबुलनाथ मंदिर में पहुंचे।
तीनों खिलाड़ियों ने मिलकर भगवान शिव के दर्शन किए। सोशल मीडिया पर तिलक वर्मा ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके साथ दीपक चाहर और कर्ण शर्मा के माथे पर तिलक लगा हुआ है और गले में रुद्राक्ष की माला दिखाई दे रही है। तस्वीर में तीनों खिलाड़ी मंदिर परिसर में खड़े हुए हैं, और तिलक वर्मा ने तस्वीर के साथ ‘हर हर महादेव’ लिखा है।
यहां यह भी ध्यान देने योग्य है कि दीपक चाहर, तिलक वर्मा और कर्ण शर्मा आईपीएल 2025 में एक ही टीम, मुंबई इंडियंस, के लिए खेलते नजर आएंगे। दीपक चाहर को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 की नीलामी में 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा है, जबकि कर्ण शर्मा को 50 लाख रुपये में टीम में शामिल किया गया है। तिलक वर्मा को मुंबई इंडियंस ने 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।
आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होगा, और पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। आईपीएल का फाइनल भी उसी मैदान पर 25 मई को होगा। इस सीजन में कुल 74 मैच खेले जाएंगे, और 10 टीमें खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।















