
आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारतीय अंडर-19 टीम अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। यहां टीम इंडिया मेजबान अंडर-19 टीम के खिलाफ तीन मैचों की यूथ वनडे सीरीज खेल रही है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 5 जनवरी को बिनोनी के विलमोरे पार्क में खेला जाएगा। इस सीरीज को वर्ल्ड कप से पहले खिलाड़ियों की फॉर्म और संयोजन परखने का अहम मौका माना जा रहा है।
जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में 15 जनवरी से शुरू होने वाले आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई पहले ही भारतीय टीम का ऐलान कर चुका है। इसी को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया साउथ अफ्रीका पहुंची है। तीन जनवरी को खेले गए पहले यूथ वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया और डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 25 रनों से जीत दर्ज की।
भारत और साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम के बीच इस यूथ वनडे सीरीज का सीधा प्रसारण टीवी पर नहीं किया जा रहा है। पहले मुकाबले की तरह ही दूसरे मैच का लाइव स्ट्रीमिंग क्रिकेट साउथ अफ्रीका के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है। भारतीय दर्शकों के लिए यही इस मैच को लाइव देखने का एकमात्र विकल्प होगा।
अयुष म्हात्रे की गैरमौजूदगी में कप्तानी संभाल रहे वैभव सूर्यवंशी के प्रदर्शन पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। हालांकि पहले मुकाबले में उनका बल्ला खामोश रहा और वह 12 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बावजूद टीम प्रबंधन को उनसे सीरीज के अगले मैचों में बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
पहले यूथ वनडे में भारतीय टीम के लिए हरवंश पंगालिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 95 गेंदों में 93 रन बनाए थे। वहीं आरएस अंबरीश ने भी 65 रनों की अहम पारी खेली थी। इन पारियों की बदौलत भारतीय अंडर-19 टीम 50 ओवर में 301 रन बनाने में सफल रही, जिसने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया और जीत की नींव रखी।















