वनडे सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल हुए फिट, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 11 जनवरी 2026 से खेलेगी। इसके लिए BCCI ने टीम इंडिया का स्क्वाड घोषित कर दिया है। खास बात यह है कि टीम में नियमित कप्तान शुभमन गिल की वापसी हुई है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछली सीरीज में चोट की वजह से गिल नहीं खेल पाए थे, तब केएल राहुल ने कप्तानी की थी। अब गिल पूरी तरह फिट होकर टीम में लौट चुके हैं और इस सीरीज में कप्तानी संभालेंगे।

श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर है नजर

वनडे स्क्वाड में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं। हालांकि, श्रेयस अय्यर की उपलब्धता उनके फिटनेस सर्टिफिकेट पर निर्भर है। अभी तक उन्हें BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से फिटनेस प्रमाण पत्र नहीं मिला है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि वे सीरीज से पहले पूरी तरह तैयार हो जाएंगे।

रोहित और कोहली से उम्मीदें

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है। दोनों खिलाड़ी वर्तमान में अच्छी फॉर्म में हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कोहली ने दो लगातार शतक लगाए और कुल 302 रन ठोके थे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। वहीं रोहित शर्मा ने भी दो अर्धशतक लगाए थे। ऐसे में फैंस इस सीरीज में इन दोनों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।

टीम इंडिया का वनडे स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान)*, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल।

वनडे सीरीज का शेड्यूल

  • पहला वनडे: 11 जनवरी, वडोदरा
  • दूसरा वनडे: 14 जनवरी, राजकोट
  • तीसरा वनडे: 18 जनवरी, इंदौर

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें