
24 मई को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम के चयन से पहले बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों की एक अहम बैठक हुई, जिसमें सचिव देवजीत सैकिया भी शामिल रहे। इस बैठक में नए टेस्ट कप्तान के नाम पर भी मुहर लगाई गई।
शुभमन गिल को सौंपी गई कप्तानी की जिम्मेदारी, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। हैरानी की बात यह रही कि जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल को इस बार कप्तानी या उपकप्तानी की जिम्मेदारी नहीं दी गई।
करुण नायर की टीम में शानदार वापसी हुई है, जो सात साल बाद टेस्ट टीम का हिस्सा बने हैं। शार्दुल ठाकुर भी एक बार फिर टीम इंडिया में लौटे हैं। भारत-ए टीम की कप्तानी करने वाले अभिमन्यू ईश्वरन को भी पहली बार सीनियर टीम में जगह दी गई है। इसके अलावा, साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह को भी टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। दोनों नए चेहरे इस दौरे पर चयनकर्ताओं की पसंद बनकर उभरे हैं।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम:
- शुभमन गिल (कप्तान)
- ऋषभ पंत (विकेटकीपर/उपकप्तान)
- यशस्वी जायसवाल
- केएल राहुल
- साई सुदर्शन
- अभिमन्यु ईश्वरन
- करुण नायर
- नीतीश रेड्डी
- रवींद्र जडेजा
- ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
- वॉशिंगटन सुंदर
- शार्दुल ठाकुर
- जसप्रीत बुमराह
- मोहम्मद सिराज
- प्रसिद्ध कृष्णा
- आकाश दीप
- अर्शदीप सिंह
- कुलदीप यादव
यह भी पढ़ें: लखनऊ : आंबेडकर पार्क की दीवार पर आपरेशन सिंदूर को लेकर लिखी अभद्र टिप्पणी