मिहिपुरवा/बहराइच l आपदा प्रबंधन के लिए विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है l मिहीपुरवा ब्लॉक के सभागार में तीन दिवसीय चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ l इस दौरान आपदा मास्टर ट्रेनर ने ग्राम प्रधान को सुरक्षा के टिप्स दिए l
यह प्रशिक्षित कर्मचारी गांव गांव, स्कूल में शिविर लगाकर ग्रामीणों और बच्चों को आपदा से निपटने के लिए गुर सिखाएंगे मिहिपुरवा तहसील के उप जिलाधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में आयोजित प्रशिक्षण में शिक्षा, राजस्व, विकास, आपूर्ति,स्वास्थ्य, बाल विकास विभाग व ग्राम पंचायत विभाग के कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया l
आपदा मास्टर ट्रेनर शिवम सिंह, सुनील कुमार चौधरी, अनिल कुमार वर्मा, रवि शंकर तिवारी के साथ आपदा मित्र अनुज कुमार वर्मा ने बाढ़ ,सूखा ,भूकंप ,अग्निकांड वज्रपात मानव जनित आपदा प्राकृतिक आपदा को प्रोजेक्टर व आपदा सामग्री लाइफ बॉय, लाइफ जैकेट, बोतल,केले के तने से नाव का निर्माण, स्ट्रेचर, अग्निशमन ,बालू की बाल्टी ,गैस सिलेंडर की आग बुझाने विस्फोट बाढ़ राहत बचाव राहत कार्य आदि के दौरान बचने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया l इस अवसर पर मिहीपुरवा तहसीलदार अम्बिका चौधरी मौजूद रहे।